
शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अब पार्टी के अंदर से ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. जबलपुर से बीजेपी के वरिष्ट नेता और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने न सिर्फ अपनी पार्टी पर बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी सवाल उठा दिया है. अजय विश्नोई जबलपुर पाटन से विधायक हैं. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार में जबलपुर संभाग से किसी को मौका न दिए जने पर सवाल उठाया है.
'समय कम है, कितना योगदान देंगे नए मंत्री'
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर गौरीशंकर, राजेंद्र शुक्ला और राहुल सिंह लोधी को मंत्री बनाया था, ऐसा समझा जा रहा था कि अजय विश्नोई और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी के पुत्र अशोक ईश्वर दास रोहणी को मौका मिल सकता है, क्योंकि वे वरिष्टता के लिहाज से आगे थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी को लेकर अजय विश्नोई ने ट्वीट करके कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार होना तो अच्छी बात है लेकिन महीने-डेढ़ महीने में ये मंत्री कितना योगदान दे पाएंगे कहा नहीं जा सकता. पार्टी जो फैसला करेगी वो हमें स्वीकार है.
कांग्रेस नेता तंखा ने कसा शिवराज पर तंज
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा का जबलपुर और अजय बिश्नोई का ज़िक्र करते हुए एक tweet सामने आया है, दरअसल, तंखा ने हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक tweet किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि "जबलपुर के नागरिक होने के नाते मैं आहत हूँ. जबलपुर संभाग के साथ फिर ना इंसाफी हो गई." तंखा ने सवाल पूछा कि आपकी राजनीतिक नाराजगी जबलपुर से है या अजय बिश्नोई से है? कुल मिलाकर आहत तो जबलपुर है