Ishita of Burhanpur selected in Adani Scholarship: नेपानगर की रहने वाली इश्तिा सोहनी ने बुरहानपुर के साथ मध्य प्रदेश का भी मान बढ़ाया है. दरअसल, इश्तिा सोहनी का शेवनिंग अडानी स्कॉलरशिप (Ishita of MP selected in Chevening Adani Scholarship) में चयन हुआ है. वो आईआईटी इंदौर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियर की पढ़ाई की थी. बता दें कि इशिता को हर महीने 2 लाख रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश की इशिता का शेवनिंग अडानी स्कॉलरशिप में हुआ चयन
इस स्कॉलरशिप के लिए पूरे भारत से केवल 5 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की नेपानगर की इश्तिा सोहनी भी शामिल है. यह जानकारी खुद उद्योगपति गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर पोस्ट शेयर कर दी है.
इशिता सोहनी को हर महीने 2 लाख का मिलेगा स्टाइपेंड
शेवनिंग अडानी स्कॉलरशिप में चयन होने के बाद इशिता सोहनी यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से एक साल का कंप्यूटर साइंस और एआई में मास्टर्स डिग्री का कोर्स करेंगी. इसके लिए इशिता को हर महीने 2 लाख रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
बुरहानपुर जिले के नेपानगर में जन्मी इशिता सोहनी की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय नेपानगर से हुई. इसके बाद आईआईटी इंदौर से इशिता सोहनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन में इजीनियरिंग की. अब इशिता सोहनी यूके से मास्टर डिग्री के लिए शेवनिंग एआई अडानी की स्कॉलरशिप के जरिए शिक्षा हासिल करेंगी.
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया पोस्ट
वहीं गौतम अडानी ने एक्स पर लिखा कि ब्रिटेन के अग्रणी विश्वविद्यालयों के लिए चुने गए शेवेनिंग-अदानी एआई छात्रवृत्ति पुरस्कार विजेताओं के हमारे दूसरे बैच के साथ उन्हें जुड़ते हुए देखना भी उतना ही प्रेरणादायक था. अदानी समूह इन प्रतिभाशाली दिमागों का समर्थन करने के लिए रोमांचित है, क्योंकि वो भारत और यूके दोनों के लिए एआई महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं.
Honoured to host British High Commissioner @Lindy_Cameron. Her sharp, insightful take on the ever-evolving global landscape is truly captivating! It was equally inspiring to see her engage with our 2nd batch of Chevening-Adani AI scholarship awardees destined for the UK's leading… pic.twitter.com/RcYlLECFMv
— Gautam Adani (@gautam_adani) August 12, 2024
बता दें कि स्कॉलरशिप में चयनित इश्तिा सोहनी का पूरा परिवार खुद को काफी गौरान्वित महसूस कर रहे है.