
First Action Illegal madarsa : देश में वक्फ कानून बनने के बाद मध्यप्रदेश में संभवत: पहली बार किसी अवैध मरदसे पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. दरअसल बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने शिकायत की थी कि शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा बनाकर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है. इसी शिकायत के आधार पर प्रशासन ने मदरसे को नोटिस भेजा और रविवार सुबह इसे जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू हो गई.
बताया जा रहा है कि ये मदरसा बीते 20 सालों से संचालित हो रहा था. इसे लेकर पहले भी कई बार आपत्ति और शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. हालांकि इस इमारत के मालिक मोहम्मद नसीम का कहना है कि अवैध हिस्से को वे खुद ही हटा रहे हैं. फिलहाल इस बुलडोजर एक्शन से हड़कंप मचा हुआ है.
ये हुई थी शिकायत
दरअसल पन्ना के वार्ड क्रमांक 26 में सरकारी जमीन पर 20 साल पहले मदरसा बनाया गया था. इसकी शिकायत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से हुई थी. शिकायत में बताया गया था कि शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा बनाकर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. शिकायत के बाद तहसीलदार ने मदरसा संचालक को नोटिस भेजा था. नोटिस मिलते ही संचालकों में हड़कंप मच गया. उन्होंने खुद ही बुलडोजर मंगवाकर मदरसे को ढहा दिया.
संचालक मोहम्मद नसीम ने बताया कि हमें मदरसा हटाने के लिए नोटिस मिला था.प्रशासन इसे हटाता, इससे पहले कमेटी ने तय किया कि हम ही इसे हटा दें.इनका दावा है कि ये जमीन ग्राम पंचायत की थी. उनकी परमिशन से बनाया गया था. लेकिन अब ये नगरपालिका के अधिकार क्षेत्र में आ रहा है और शासन इसे मानने को तैयार नहीं है ऐसे में हमने हटा दिया.
ये भी पढ़ें हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव, बिगड़ा माहौल, पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
ये भी पढ़ें विधायक पुत्र की दबंगई...आधीरात को 10 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचा माता टेकरी, पुजारी के बेटे से की मारपीट