Uproar In Last Day of Tansen Samaroh 2024: ग्वालियर में आय़ोजित तानसेन समारोह के समापन के अवसर पर बुधवार को समारोह के मंच पर अजीबोगरीब नजारा सामने आया, जब समारोह के आयोजकों ने मंच पर तानसेन की ही तस्वीर ले जाने की इजाजत नहीं दी. आरोप है कि आयोजक ने तानसेन की तस्वीर साथ लाए एक शख्स को न केवल मंच पर तस्वीर नहीं लगाने दी, बल्कि धक्के मारकर उसे मंच से उतार दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विधायक बन जनता को भूले विधायकजी! छतरपुर के दो विधायकों ने अपनी निधि का 1 रुपया भी नहीं किया खर्च
मंच पर तानसेन की तस्वीर लेकर पहुंचे थे आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी
तानसेन समारोह का समापन दिन हंगामा भरा रहा. सोशल वीडियो पर वायरल हो रही तस्वीर देखा जा सकता है कि आयोजकों ने मंच पर संगीत सम्राट तानसेन की तस्वीर लगाने की इजाजत नहीं देकर न केवल संगीत सम्राट का अपमान किया, बल्कि तस्वीर लेकर मंच पर पहुंचे आरटीआई एक्टिवस्टि आशीष चतुर्वेदी के साथ बदसलूकी की. हालांकि आशीष चतुर्वेदी का परिचय जानने के बाद मंच पर आशीष चतुर्वेदी द्वारा लाई गई तस्वीर लगाई गई.
अलंकरण समारोह में पं.स्वपन चौधरी राष्ट्रीय तानसेन सम्मान से विभूषित किया गया
सौंवे तानसेन समारोह के समापन के दिन विश्व विख्यात तबला वादक पद्मश्री पं. स्वपन चौधरी को 'राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण' देकर सम्मानित किया गया. तानसेन समाधि स्थल पर आयोजित समारोह में भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र के विश्व विख्यात तबला वादक पं. स्वपन चौधरी कोलकाता को वर्ष 2023 के 'राष्ट्रीय तानसेन सम्मान'से विभूषित किया गया, साथ ही, इंदौर की संस्था सानंद न्यास को वर्ष 2023 के 'राजा मानसिंह तोमर सम्मान” से अलंकृत किया गया.
सावधान! भीख देने की आदत करवा सकती है जेल यात्रा, नए साल में इंदौर में ऐसा करना होगा जुर्म
राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण के रूप में 5 लाख सम्मान राशि और प्रशस्ति पट्टिका दी गई
समारोह में ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और राजा मानसिंह तोमर संगीत व कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो.स्मिता सहस्त्रबुद्धे सहित अन्य अतिथियों ने पं. स्वपन चौधरी को राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण के रूप में आयकर मुक्त पांच लाख रूपए की सम्मान राशि और प्रशस्ति पट्टिका व शॉल-श्रीफल भेंट किए.
इंदौर की संस्था सानंद न्यास को 'राजा मानसिंह तोमर सम्मान' से अलंकृत किया गया
राजा मानसिंह तोमर सम्मान के रूप में सानंद न्यास संस्था इंदौर को पांच लाख रुपए और प्रशस्ति पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया. संस्था के अध्यक्ष जयंत माधव भिसे व सचिव संजीव बाबीकर ने सम्मान ग्रहण किया. कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था को राज्य सरकार द्वारा यह राजा मानसिंह तोमर सम्मान दिया जाता है.
MP में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध, 26 जनवरी तक नहीं ले सकेंगे छुट्टी!
मंत्रीजी बोले, समारोह को ऊंचाईयां प्रदान करने में हर संभव सहयोग देगी सरकार
अलंकरण समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि मूर्धन्य तबला वादक पं. स्वपन चौधरी और इंदौर की संस्था सानंद न्यास को सम्मानित कर प्रदेश सरकार गौरवान्वित है. उन्होंने कहा कि सरकार इस समारोह को और ऊंचाईयां प्रदान करने में सरकार हर संभव सहयोग देगी.
ये भी पढ़ें-Beti Bemisal: डॉक्टर बेटी ने लिवर दान कर बचाई पिता की जान, 10 घंटे तक चला ऑपरेशन