विज्ञापन

MP News: स्कूल-आंगनबाड़ी में बच्चों को परोसा कीड़े वाला मिड डे मील, पूड़ी-खीर देख सन्न रहे गए छात्र

छिंदवाड़ा के चौरई विकासखंड के ग्राम बगदरी में मिड-डे मील में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को परोसी गई पुरी और खीर में जिंदा इल्लियां मिलने से हड़कंप मच गया.

MP News: स्कूल-आंगनबाड़ी में बच्चों को परोसा कीड़े वाला मिड डे मील, पूड़ी-खीर देख सन्न रहे गए छात्र

Chhindwara Hindi News: छिंदवाड़ा के चौरई विकासखंड के ग्राम बगदरी से मिड-डे मील में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को परोसी गई पुरी और खीर में जिंदा इल्लियां मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासी राकेश पटेल ने बताया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार खीर में जिंदा इल्लियां तैरती मिलीं. इतना ही नहीं, पूड़ी में भी घुन पाए गए.

यह खुलासा तब हुआ जब एक मासूम बच्चा आंगनबाड़ी से खीर घर लेकर आया. परिजनों ने जैसे ही डिब्बा खोला, खीर में बड़ी-बड़ी इल्लियां और रेंगते लार्वा दिखे. नजारा देखकर परिवार दंग रह गया और तुरंत गांव के अन्य लोगों को सूचना दी.

पौष्टिक भोजन देना था मकसद

घटना सामने आते ही ग्रामीणों और बच्चों के परिजनों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीण नितिन पटेल का कहना है कि जिस योजना का मकसद बच्चों को पौष्टिक भोजन देना था. वहीं, अब उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. गांव वालों ने जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई और बच्चों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने की मांग की है.

छिंदवाड़ा में 15 दिन में 3 बच्चों की मौत

वहीं, जिले के ही परासिया ब्लॉक में पिछले 15 दिनों में 3 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 अन्य बच्चे अस्पतालों में भर्ती हैं. बच्चों में शुरू में बुखार और जुकाम के लक्षण दिखे, जो बाद में अचानक किडनी फेल होने में बदल गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए ICMR और स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं और 5 साल तक के बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है. गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हो क‍ि महज 15 दिन 3 बच्‍चे असमय मौत का शिकार हो गए हैं और छह अन्‍य बच्‍चे कई अस्‍पतालों में उपचाराधीन हैं. सबको क‍िडनी फेल होने संबंध‍ित द‍िक्‍कते हैं.

ये भी पढ़ें- शहडोल में फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़, शादी का सपना दिखा कई कुंवारों बनाया शिकार; मास्टरमाइंड फरार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close