
Omkareshwar Mandir MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में अध्यात्म और आस्था को लेकर एक नवाचार किया गया है. यहां जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति के प्रयासों से सुगन्धित अगरबत्ती और धूपबत्ती का निर्माण कराया जा रहा है. खास बात यह है कि इसे श्रीजी ओंकारेश्वर मंदिर संस्थान के द्वारा ज्योतिर्लिंग भगवान भोलेनाथ पर रोजाना अर्पित होने वाले फूल और पत्तियों से तैयार करवाया जा रहा है, जिसका लाभ अब बड़ी संख्या में भगवान के दर्शन करने आए तीर्थयात्रियों को मिल रहा है.

फूलों से बनाई जा रही धूपबत्ती
बिना केमिकल के तैयार हो रही अगरबत्ती-धूपबत्ती
बता दें कि काफी कम दाम में बिना केमिकल से बनी ये अगरबत्ती और धूपबत्ती मंदिर परिसर स्थित काउंटर से ही तीर्थयात्रियों को आसानी से उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसको बनाने में जहां एक ओर महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध हो रहा है, तो वहीं इससे वे आत्मनिर्भरता की ओर भी आगे बढ़ रही हैं. इसे फिलहाल करीब 15 से अधिक महिलाएं पूरी तरह से शुद्धता और पवित्रता का ध्यान रखते हुए तैयार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें :- पटना में यादव समाज के सम्मेलन में शामिल हुए सीएम यादव, कहा - अयोध्या की तरह मथुरा में भी बनेगा कृष्ण मंदिर
भगवान को चढ़ने वाले फूलों का सही उपयोग
इस नवाचार को लेकर जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि श्रीजी ओंकारेश्वर ट्रस्ट के माध्यम से यह पहल शुरू कराई गई है. इसमें जहां पहले भगवान को चढ़ा पुष्प फेंक दिया जाता था, वहीं उन्हें अब इकट्ठा किया जाता है और इससे अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाई जा रही है. इससे गंदगी में कमी आई है और स्वच्छता को बढ़ावा मिला है. साथ ही, ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी मिला है.
ये भी पढ़ें :- 75वें जन्मदिन के मौके पर धार में रहेंगे पीएम मोदी, महिलाओं व किसानों से लेकर युवाओं तक देंगे ये 'गिफ्ट'