
Mohan Yadav on Mathura Mandir Topic: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को पटना (Patna) में अखिल भारतीय यादव महासभा - अहीर बिहार इकाई के सम्मेलन में पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ अयोध्या में श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं. अब मथुरा में कृष्ण कन्हैया ने क्या बिगाड़ा है, वो भी मुस्कुराएंगे. मोहन यादव ने मौजूद लोगों को कहा कि मथुरा में जल्द ही भव्य मंदिर के दर्शन होंगे.
बिहार के पवित्र भूमि के प्रणाम करत बानी...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 14, 2025
आज अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर, बिहार इकाई द्वारा पटना में आयोजित 'भगवान श्री कृष्ण के विचारों के जन समरस सांस्कृतिक सम्मेलन' में विचार साझा किये।
चंद्रगुप्त, अशोक जैसे महान सम्राटों की कर्मभूमि, बुद्ध और महावीर की तपोभूमि, नालंदा व… pic.twitter.com/MBVmEc7gDE
सुप्रीम कोर्ट से आएगा फैसला - सीएम यादव
यादव महासभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के शासन काल में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या को लेकर आदेश दिया है. इसके बाद अब मथुरा को लेकर भी आदेश आने वाला है. मथुरा में श्री कृष्ण का मंदिर जल्द ही बनने वाला है.
ये भी पढ़ें :- रायपुर में चल रही थी स्ट्रेन्जर पूल पार्टी की तैयारी, आयोजन से पहले ही पुलिस ने फेरा फानी, 7 गिरफ्तार
सबका साथ, सबका विकास का लक्ष्य - सीएम यादव
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, 'पीएम मोदी का हमेशा से लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास का रहा है. हमारे जैसे लोग, जिनके परिवार में ना कोई विधायक है और ना कोई सांसद है, को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया. ये नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ें :- 75वें जन्मदिन के मौके पर धार में रहेंगे पीएम मोदी, महिलाओं व किसानों से लेकर युवाओं तक देंगे ये 'गिफ्ट'