विज्ञापन

इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर हेली योजना: यात्री का जितना वजन उतना किराया... 80 KG से ज्यादा वजन हुआ तो हर किलो पर देने होंगे 150 रुपये

Indore-Ujjain-Omkareshwar Heli: मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने गुरुवार से इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर-इंदौर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की है. कई खूबियों और समय की बचत के साथ शुरू हुई यह हेली सेवा का किराया लोगों को ज्यादा लग रहा है, आज से अगले तीन दिनों की सभी सीटें खाली है.

इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर हेली योजना: यात्री का जितना वजन उतना किराया... 80 KG से ज्यादा वजन हुआ तो हर किलो पर देने होंगे 150 रुपये

मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा यात्रियों के लिए शुरू हुई है. यह सेवा पहले ही अपने किराए के लिए महंगी बताई जा रही है. वहीं अब इसका संचालन करने वाली एविएशन कंपनी ने बताया है कि इसमें 80 किलो से ज्यादा के यात्रियों को हर किलो के लिए 150 रुपये अतिरिक्त चुकाना होंगे. वहीं अगर यात्री का वजन 100 किलो से ज्यादा है तो उसे दो सीटों का किराया देना होगा.

इंदौर से उज्जैन का किराया 5000 रुपये, तो ओंकारेश्वर के लिए देना होगा 6 हजार

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के हेलिकॉप्टर सेवा का उ‌द्घाटन किया गया था. पहली उड़ान को मंत्री तुलसी सिलावट सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. सिलावट सहित अन्य विधायक इस विमान में इंदौर से सवार होकर उज्जैन भी पहुंचे थे. अब यात्री इसमें टिकट बुक कर यात्रा कर सकते हैं. इंदौर से उज्जैन का किराया 5 हजार रुपये और ओंकारेश्वर का साढ़े 6 हजार रुपये है. 

80 किलो से ज्यादा वजन हुआ तो हर किलो पर देने होंगे 150 रुपये

टिकट बुक करते वक्त कंपनी की वेबसाइट पर विशेष निर्देश प्रसारित किए गए हैं जिसमें 100 किलो से ज्यादा वजन वाले यात्री को लेना होंगी 2 सीटें, हेलिपैड पर हर यात्री के वजन की जांच की जाएगी. 80 किलो तक के यात्रियों को टिकट शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. वहीं 80 से 100 किलो तक के यात्री को हर किलो के लिए 150 रुपये अतिरिक्त देना होंगे. यानी अगर यात्री का वजन 90 किलो है तो हजार रुपये के टिकट के ऊपर उसे 10 किलो के अतिरिक्त वजन के लिए डेढ़ हजार रुपये ज्यादा चुकाना होंगे. इस तरह ऐसे यात्री का टिकट साढ़े 6 हजार का होगा.

ये भी पढ़ें: Kawardha: छात्रावास में तीन छात्राएं बेहोश, अस्पताल में ही झाड़-फूंक, दो डॉक्टरों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

ये भी पढ़ें: कौन हैं एडिशनल एडवोकेट जनरल विवेक शर्मा? जो छत्तीसगढ़ के बने नए महाधिवक्ता

ये भी पढ़ें: IND vs SA Tickets Booking: रायपुर वनडे मैच के लिए आज से टिकट बिक्री शुरू, 3 को भारत और दक्षिण अफ्रीका महामुकाबला, यहां से खरीदें टिकट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close