Indore Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक नई स्कॉर्पियो ने तांडव मचाते हुए खंडवा के रहने वाले तीन छात्रों को रौंद डाला. इस हादसे में दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सबसे शर्मनाक बात ये है कि दोनों का शव और घायल छात्र बीच रोड पर आधे घंटे तक पड़े रहे और किसी ने कोई मदद नहीं की. वहीं आरोपी भी कार छोड़कर भाग गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. साथ ही वाहन चालक की तलाशी शुरू कर दी है.
इंदौर में स्कॉर्पियो चालक का तांडव
यह हादसा शुक्रवार देर रात लसुड़िया थाना क्षेत्र के लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने हुआ है. जहां एक नई स्कॉर्पियो बिना नंबर के तेज गति से आकर बाइक सवार को टक्कर मार दी.
दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, एक घायल
इस बाइक पर प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र कृष्ण पाल सिंह तंवर और आयुष राठौर और श्रेयांश राठौर सवार थे. इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस, फरार आरोपी की तलाश
वहीं पुलिस को प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्कॉर्पियो 100 की स्पीड से आ रही थी. इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने बने डिवाइडर के कट से बाइक सवार तीनों युवक निकले, जिनको कार ने जोरदार टक्कर मारी. जिससे बाइक डिवाइडर में फंस गई और युवक घिसते हुए आगे की ओर जा गिरे. फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.