
Indore Truck Road Accident Video: इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हुए दर्दनाक हादसे ने घटनास्थल पर चीख-पुकार मचा दी. अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों के साथ ही वाहनों को टक्कर मार दी. हादसा सोमवार को शाम साढ़ 7 बजे हुआ था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. ट्रक कई मीटर तक लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ता चला गया. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक कार, ऑटो और राहगीरों को घसीटते हुए ले जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया है.

इंदौर पुलिस ने बताया कि ट्रक सांवेर से आ रहा था और चालक शराब के नशे में था. जब ट्रक प्रतिबंधित क्षेत्र कालीन नगर में पहुंचा तो चालक ने कंट्रोल खो दिया. यह सब अंकित होटल और गीतांजलि अस्पताल के बीच हुआ. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग घायलों की मदद में जुट गए. उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई.

15 लोग घायल
हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अभी 15 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. इनमें 6 लोग बाठिया अस्पताल, 6 गीतांजलि और 3 अरविंदो अस्पताल में भर्ती हैं.

कैलाश विजयवर्गीय मिलने पहुंचे
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हादसे में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वह घायलों से अस्पताल में मिलने पहुंच गए और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उधर जब हादसे की सूचना मिली तो क्षेत्र क्रमांक-4 की विधायक मालिनी गौड़ और महापौर पुष्यमित्र भार्गव घायलों से मिलने अस्पताल पहुंच गए.

दर्दनाक हादसे को देख स्थानीय लोग भी आगबबूला हो गए. उन्होंने ट्रक को आग लगा दी. फिर मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

सीएम ने जांच के दिए आदेश
सीएम डॉ मोहन यादव ने लिखा, आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है. इस घटना की जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं. मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 15, 2025
इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं।…
ये भी पढ़ें- Tragic Accident: इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कई लोगों को कुचला; अब तक 3 की मौत
सड़क पर दिखा खून ही खून, लोगों ने की सफाई
ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कई लोगों के शव सड़क पर पड़े हुए हैं और उनका शरीर पूरी तरह से कुचल गए. शवों के टुकड़े इधर-उधर फैल गए. हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून दिखाई दिया. ट्रक कई लोगों को कुचलते हुए चला गया, जिससे ट्रक के पहिए खून में सन गए और कई मीटर तक सड़क खून से सनती चली गई. उधर स्थानीय लोगों ने मिलकर सड़क की सफाई की.