विज्ञापन

Varanasi to Khajuraho Vande Bharat Express: सिर्फ 8:20 घंटे में बनारस टू खजुराहो... जानिए वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग-रूट और किराया

Varanasi to Khajuraho Vande Bharat Express Timings, route and stoppages: बनारस जंक्शन खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (02) हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ऐसे में यात्रा करने से पहले हम आपको बताएंगे ट्रेन के रूट, स्टोपेज और किराए की जानकारी.

Varanasi to Khajuraho Vande Bharat Express: सिर्फ 8:20 घंटे में बनारस टू खजुराहो... जानिए वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग-रूट और किराया

Varanasi to Khajuraho Vande Bharat Express Timings, route and stoppages: वाराणसी-खजुराहो के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. वाराणसी-खजुराहो के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस (Varanasi to Khajuraho Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर बनारस रेलवे स्टेशन से रवाना किया. इस ट्रेन को खजुराहो रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3:30 बजे पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा.

इन स्टेशनों पर रुकेगी वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

 यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह खजुराहो से महोबा, बांदा होते हुए चित्रकूट धाम, प्रयागराज और विंध्यवासिनी जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को भी जोड़ेगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पर्यटन की दृष्टि से खजुराहो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी.

वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और स्टॉपेज (Varanasi to Khajuraho Vande Bharat Express route and stoppages)

वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02582 /02581 के रूप में चलेगी. यह ट्रेन 08:20 घंटे में 443 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी. इस ट्रेन का प्रथमिक रख रखाव वाराणसी में किया जाएगा. इस ट्रेन में 8 कोच होंगे. यह ट्रेन बनारस स्टेशन से सुबह 08.05 बजे प्रस्थान करेगी, जो खजुराहो स्टेशन पर शाम 16.25 बजे पहुंचेगी.

वहीं इस ट्रेन में दो प्रकार की बैठने की व्यवस्था है. दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 7 AC चेयर कार कोच और 1 एक्जीक्यूटिव AC चेयर कार कोच है.बता दें कि इस ट्रेन का स्टॉपेज 8 स्टेशन पर होगी.जिसमें बनारस, वाराणसी, विंध्याचल,  प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खजुराहो शामिल है. 

वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग (Varanasi to Khajuraho Vande Bharat Express Timings)

  • बनारस से सुबह 08.05 बजे रवाना होगी.
  • वाराणसी में 08.25 बजे पहुंचेगी, जो 08.30 बजे रवाना होगी. यहां 5 मिनट का स्टॉपेज है.
  • विंध्याचल स्टेशन पर सुबह 10:00 बजे पहुंचेगी, जो -10:02 बजे रवाना होगी. यहां 2 मिनट का स्टॉपेज है.
  • प्रयागराज छिवकी: स्टेशन पर सुबह 11:05 बजे पहुंचेगी, जो सुबह 11:10 बजे रवाना होगी. यहां 5 मिनट का स्टॉपेज है.
  • चित्रकूट धाम: दोपहर 13:10 बजे पहुंचेगी और दोपहर 13:12 बजे रवाना होगी. इस स्टेशन पर 2 मिनट ट्रेन रुकेगी.
  • बांदा: दोपहर 14:13 बजे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी और दोपहर 14:15 आगे के लिए रवाना होगी. बांदा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिर्फ 2 मिनट के लिए रुकेगी.
  • महोबा- दोपहर 15:13 बजे पहुंचेगी होगी और दोपहर 15:15 पर रवाना होगी.
  • खजुराहो स्टेशन शाम 16:25 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़े: Gwalior के एक फ्लैट में मिली बंग्लादेशी युवती, ढाका से दलाल के जरिये आईं भारत... फिर ग्वालियर पहुंची, पूछताछ में जुटी पुलिस 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close