
इंदौर में आसामाजिक तत्वों, बदमाशों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. दरअसल, रविवार की रात इंदौर शहर की सड़कों पर भारी पुलिस बल के साथ इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर द्वारा इस अभियान का नेतृत्व किया गया. इस दौरान इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टीवी भी टीम के साथ नजर आए.
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत अब तक 2000 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जबकि रविवार की रात को इंदौर शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लगभग 50 से लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई.

अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान.
लगातार शहर में बढ़ रहे अपराध
बता दें कि पिछले एक महीनों में लगातार हुए बड़े अपराधों ने आम नागरिकों के मन में भय पैदा कर दिया है और लोग रात 9 बजे के बाद शहर के सड़कों पर निकलने से डरने लगे हैं.
हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई
वहीं इस कार्रवाई में सड़कों पर उतरे पुलिस बल ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले और पब के बाहर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान शहर के सभी थानों के पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहे और जगह-जगह वाहन चेकिंग की. इसके अलावा शहर में देर रात तक खुलने वाली दुकानों की भी सर्चिंग की गई. चेकिंग के दौरान पुलिस को 2 बदमाशों के पास से धारदार हथियार बरामद हुए. वहीं कुछ बदमाश हुक्का की सामग्री लेकर घूम रहे थे. हालांकि रात को हिरासत में लिए गए इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.