Jagdalpur Accident: जगदलपुर के कालीपुर इलाके में रविवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसलते हुए सीधे तालाब में जा गिरी. हादसे में कार सवार 6 युवकों में से 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि 3 बच गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की रफ्तार करीब 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे थी. तेज गति के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और स्कॉर्पियो तालाब में जा गिरी.

हादसे के समय वाहन में सवार सभी युवक क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे. हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तालाब में उतरकर बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय युवकों की मदद से दो घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को भी घटना के बारे में सूचना दे दी.
कार सवारों को बाहर निकाला
सूचना मिलते ही परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को तालाब से बाहर निकाला. इस हादसे में भावेश नागे, शेखर नागे और मनीष नेवार की मौत हो गई.

दो की मौके पर हुई थी मौत
बताया जा रहा है कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, तीन अन्य युवक सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Jabalpur Hit and Run: जबलपुर हाईवे पर क्रेटा कार का कोहराम, सड़क किनारे बैठे 20 मजदूरों को कार चालक ने रौंदा...