विज्ञापन

जगदलपुर में क्रिकेट खेलकर लौट रहे तीन युवकों की मौत, सड़क से गिरकर तालाब में डूबी स्कॉर्पियो

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रविवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां कार सवार तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. सभी क्रिकेट खेलकर आ रहे थे.

जगदलपुर में क्रिकेट खेलकर लौट रहे तीन युवकों की मौत, सड़क से गिरकर तालाब में डूबी स्कॉर्पियो

Jagdalpur Accident: जगदलपुर के कालीपुर इलाके में रविवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसलते हुए सीधे तालाब में जा गिरी. हादसे में कार सवार 6 युवकों में से 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि 3 बच गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की रफ्तार करीब 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे थी. तेज गति के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और स्कॉर्पियो तालाब में जा गिरी.

Latest and Breaking News on NDTV

हादसे के समय वाहन में सवार सभी युवक क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे. हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तालाब में उतरकर बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय युवकों की मदद से दो घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को भी घटना के बारे में सूचना दे दी.

कार सवारों को बाहर निकाला

सूचना मिलते ही परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को तालाब से बाहर निकाला. इस हादसे में भावेश नागे, शेखर नागे और मनीष नेवार की मौत हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

दो की मौके पर हुई थी मौत

बताया जा रहा है कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, तीन अन्य युवक सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Jabalpur Hit and Run: जबलपुर हाईवे पर क्रेटा कार का कोहराम, सड़क किनारे बैठे 20 मजदूरों को कार चालक ने रौंदा...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close