विज्ञापन

श्योपुर में 26 अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में प्रशासन ने अवैध दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. कोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका ने अतिक्रमण कर बनाई गई 26 दुकानों को ढहा दिया है, जिससे सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा सके.

श्योपुर में 26 अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

Sheopur Hindi News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में अवैध दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. कोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका ने अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई 26 दुकानों को ढहा दिया है. नगर पालिका के अमले ने श्योपुर पाली रोड पर अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया, जिससे सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा दिया.

श्योपुर नगर पालिका ने जय स्तंभ के पास अवैध रूप से बनाई गई सभी 26 गुमटियों पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही करते हुए सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. बताया जा रहा कि नेशनल हाईवे के रोड के दौरान नाला निर्माण किया जाना है और इस नाले निर्माण में सरकारी जमीन पर बनाई गई अवैध गुमटियां आ रही थीं.

कोर्ट के आदेश के बाद इन गुमटियों को हटाने के लिए नगर पालिका ने बुलडोजर की कार्रवाई की है. नगर पालिका ने सभी अवैध दुकान वालों को कोर्ट के आदेश बाद सरकारी जमीन खाली करने के लिए नोटिस भी दिया था, लेकिन वह हटने को तैयार नहीं थे. फिर, रविवार को नगर पालिका ने सभी अवैध दुकानों को हटा दिया.

ये भी पढ़ें- Bulldozer Action: बीजापुर में प्रशासन का बड़ा बुलडोजर एक्शन, 75 अवैध मकानों को ढहाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close