विज्ञापन

BJP President Election: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन आज, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

Bhartiya Janta Party Rashtriya Adhaksh: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी को शुरू होगी. नामांकन पत्र दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दाखिल किए जाएंगे.

BJP President Election: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन आज, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया
भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन भी करेंगे आज नामांकन.

BJP Presidential Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया सोमवार (19 जनवरी) को शुरू होगी. भाजपा इस प्रक्रिया को संगठन पर्व 2024 बता रही है. रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. के लक्ष्मण चुनाव कार्यक्रम पहले ही जारी कर चुके हैं. नामांकन पत्र दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दाखिल किया जाएगा. इसके बाद शाम 4 से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी.

शाम 5 बजे से 6 बजे तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी. शाम 6 बजे राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी बयान जारी करेंगे. अगर जरूरी हुआ तो 20 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया जाएगा. यानी, अगर नाम वापसी के बाद एक ही वैध उम्मीदवार बचता है तो उसे निर्विरोध पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा. अगर एक से ज्यादा वैध उम्मीदवार होंगे तो मंगलवार को साढ़े 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चुनाव होंगे और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि भाजपा ने नितिन नबीन को हाल ही में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया के बाद उन्हें ही पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा.

कौन डालता है BJP अध्यक्ष के चुनाव में वोट

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोट डालने का अधिकार राष्ट्रीय परिषद (National Council) और प्रदेश परिषदों (State Councils) के निर्वाचित सदस्यों को होता है. इन्हीं सदस्यों से मिलकर इलेक्टोरल कॉलेज बनता है. यही इलेक्टोरल कॉलेज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करता है. 

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कौन लड़ सकता है

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष वही बन सकता है, जिसकी संगठन में गहरी पकड़ और देशभर में स्वीकार्यता हो.
  • उम्मीदवार को BJP का प्राथमिक सदस्य बने हुए न्यूनतम 15 साल हो चुके होने चाहिए.
  • इलेक्टोरल कॉलेज के कम से कम 20 सदस्य प्रस्तावक (Proposer) होने चाहिए. ये प्रस्ताव कम से कम 5 अलग-अलग राज्यों से आए हों.
  • उम्मीदवार को अपने नामांकन पत्र पर खुद हस्ताक्षर करने होते हैं. बिना हस्ताक्षर के नामांकन मान्य नहीं होता.

ये भी पढ़ें- BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कौन लड़ सकता है? जानें किन लोगों को डालने होते हैं वोट
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close