विज्ञापन

दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने दतिया में पीतांबरा पीठ में की पूजा, क‍िसकी बरसों की तपस्या से बना यह दिव्य शक्तिपीठ?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दतिया स्थित प्रसिद्ध श्री पीतांबरा पीठ में परिवार संग मां बगलामुखी की पूजा की. यह शक्तिपीठ वर्ष 1929 में स्वामी जी महाराज की पांच वर्षों की तपस्या से स्थापित हुआ था और आज देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल है.

दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने दतिया में पीतांबरा पीठ में की पूजा, क‍िसकी बरसों की तपस्या से बना यह दिव्य शक्तिपीठ?

Datia Pitambara Peeth Datia Madhya Pradesh: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 18 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश के दतिया स्थित प्रसिद्ध श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचीं. उनके आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की अगवानी की.

परिवार संग मां बगलामुखी के दर्शन

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सपरिवार श्री पीतांबरा पीठ पहुंचीं. उन्होंने मां बगलामुखी देवी के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. पूजन और धार्मिक अनुष्ठान पीतांबरा पीठ के पुजारियों द्वारा संपन्न कराया गया. तय कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास पर आयोजित डिनर कार्यक्रम में भी शिरकत की.

श्री पीतांबरा पीठ क्या है?

श्री पीतांबरा पीठ मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित एक प्रमुख आध्यात्मिक और सांस्कृतिक तीर्थस्थल है. इसे दतिया पीठ भी कहा जाता है और यह देश के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में गिना जाता है. यह स्थल विशेष रूप से मां बगलामुखी और मां धूमावती की उपासना के लिए प्रसिद्ध है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

5 वर्षों तक की कठोर तपस्या

पीतांबरा पीठ की स्थापना वर्ष 1929 में ब्रह्मलीन पूज्यपाद राष्ट्रगुरु अनंत श्री विभूषित स्वामी जी महाराज द्वारा की गई थी. उन्होंने दतिया में लगातार पांच वर्षों तक कठोर तपस्या कर इस दिव्य स्थल की स्थापना की. जिस स्थान पर उन्होंने साधना की थी, वही आज ‘माई मंदिर' और श्री पीतांबरा पीठ के नाम से प्रसिद्ध है.

हरिद्रा सरोवर और दुर्लभ धूमावती मंदिर

यहां स्थित मां बगलामुखी मंदिर शत्रुओं पर विजय और बाधाओं के निवारण के लिए जाना जाता है. मंदिर की वास्तुकला राजपूत और मराठा शैली का सुंदर मिश्रण है. मुख्य मंदिर के सामने स्थित हरिद्रा सरोवर एक प्रमुख आकर्षण है, जिससे देवी के प्रकट होने की मान्यता जुड़ी हुई है. इसके साथ ही परिसर में दुर्लभ मां धूमावती मंदिर, श्री गुरु स्मृति संग्रहालय और 6,000 से अधिक ग्रंथों वाला संस्कृत पुस्तकालय भी स्थित है.

ग्वालियर-झांसी से आसान पहुंच

पीतांबरा पीठ ग्वालियर से लगभग 75 किलोमीटर और झांसी से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके पास दतिया महल और सोनागिरि जैन मंदिर जैसे प्रमुख दर्शनीय स्थल भी मौजूद हैं. यह तीर्थ स्थल आध्यात्मिक शांति, इतिहास और संस्कृति का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close