
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक की सियागंज ब्रांच को अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने का मेल भेजा, जब सुबह बैंक मैनेजर ने धमकी भरा मेल देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बम डिस्पोजल एंड डिस्ट्रॉय स्वार्ड ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की जहां कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. पुलिस की सायबर ब्रांच मेल भेजने वाले का पता लगाने जुटी हुई है.
12 बजे उड़ाने की धमकी
इंदौर के शास्त्री ब्रिज के पास स्थित जी जी टॉवर की पंजाब नेशनल बैंक की सियागंज ब्रांच के ऑफिशियल मेल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंग्लिश में लिखा एक मेल भेजा. जिसमें बैंक को दोपहर 12 बजे रिमोट कंट्रोल के माध्यम से उड़ाने की धमकी दी गई. मेल में लिखा गया था कि बम की पुष्टि के लिए बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वाड से सर्चिंग करवाकर चेक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
जांच कर रही है पुलिस
यह मेल सुबह 6:57 बजे पर भेजा गया था. जब बैंक मैनेजर सुबह साढ़े नौ बजे बैंक पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले यह मेल देखा जिसके बाद उन्होंने नजदीकी सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद थाना प्रभारी ने बम डिस्पोजल एंड डिस्ट्रॉय स्वार्ड और डॉग स्वार्ड को मौके पर भेजा, जहां क्षेत्रीय एसीपी विनोद दीक्षित और थाना प्रभारी भी पहुंचे. जहां करीब एक घंटे सर्चिंग करने के बाद कुछ भी संदिग्ध वस्तु और बम नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस ने बैंक मैनेजर को मिले मेल को सायबर ब्रांच को भेजा है जहां सायबर ब्रांच पुलिस संबंधित मेल भेजने वाले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें नक्सल इलाके में रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ CAF का जवान, ढूंढने के लिए पत्नी ने लगाई मदद की गुहार