
Sachin Pilot On Vote Theft: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी की वोट चोरी की थ्योरी पर सुर में सुर मिलाते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग पर हमला किया. इंदौर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए पायलट ने कहा कि वोट चोरी के सबूत मिलने के बाद भी चुनाव आयोग प्रमाणों की जांच क्यों नहीं करवा रहा है.
ये भी पढ़ें-एक फ्रेम में नजर आए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, बोले-हमारे बीच मतभेद रहे हैं, लेकिन मनभेद कभी नहीं
'वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ रही है'
रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट शुक्रवार को इंदौर हवाई अड्डे पर वोट चोरी के मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘‘वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ रही है. समूचे देश में हम उनके खिलाफ अभियान चला रहे हैं, जिन्होंने वोट चोरी की है.
निर्वाचन आयोग को प्रमाण दिए गए, लेकिन सबूतों पर कोई भी जांच नहीं हो रही है
शुक्रवार को उज्जैन में आयोजित 'किसान न्याय यात्रा' में हिस्सा लेने पहुंचे पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को निरंतर खोखला किया जा रहा है और जनता के वोट का अधिकार जान-बूझकर छीना जा रहा है. उज्जैन, राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृहनगर और निर्वाचन क्षेत्र है.
ये भी पढ़ें-ऑटो चालक ने ढूंढकर यात्री को लौटाए सीट पर छूटे उसके मोबाइल फोन, दस्तावेज और 7200 कैश!
जिस संस्था के डेटा पर वोट चोरी का किया गया दावा, उसने डेटा में मानी गलती
उल्लेखनीय है लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सीएसडीएस नामक एक कंपनी की वेबसाइट से उठाए डेटा के आधार बनाकर वोट चोरी का आरोप लगाया था, लेकिन कंपनी के मालिक द्वारा डेटा में गलती के लिए माफी मांग ली थी, जिसके बाद वोट चोरी के आरोप को लेकर राहुल गांधी के तथ्य भी घेरे में आ गए थे.