विज्ञापन

आखिरकार इंसाफ हुआ ! TI हाकम सिंह को ब्लैकमेल करने वाली ASI रंजना सिंह पुलिस सेवा से बर्खास्त

इंदौर में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने वाले टीआई हाकम सिंह पवार के मामले में बड़ी खबर है. उन्हें ब्लैकमेल कर मौत के मुँह तक धकेलने की आरोपी महिला एएसआई रंजना खांडे पर आखिरकार गाज गिर गई है. तीन साल से विभाग की कार्रवाई का सामना कर रही रंजना खांडे को इंदौर पुलिस कमिश्नर ने जाँच री-ओपन करवाकर तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.

आखिरकार इंसाफ हुआ ! TI हाकम सिंह को ब्लैकमेल करने वाली ASI रंजना सिंह पुलिस सेवा से बर्खास्त

Hakam Singh Pawar Suicide: इंदौर में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने वाले टीआई हाकम सिंह पवार के मामले में बड़ी खबर है. उन्हें ब्लैकमेल कर मौत के मुँह तक धकेलने की आरोपी महिला एएसआई रंजना खांडे पर आखिरकार  गाज गिर गई है. तीन साल से विभाग की कार्रवाई का सामना कर रही रंजना खांडे को इंदौर पुलिस कमिश्नर ने जाँच री-ओपन करवाकर तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. पुलिस विभाग में ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना जैसे गंभीर कदाचार पर यह अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई मानी जा रही है.

क्या था पूरा मामला?

यह सनसनीखेज घटना आज से करीब तीन वर्ष पहले हुई थी.आरोप है कि इंदौर में पदस्थ टीआई हाकम सिंह पवार को उनकी ही विभाग की एएसआई रंजना खांडे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी.आरोप है कि एएसआई की प्रताड़ना से ही तंग आकर टीआई पवार ने एक खौफनाक कदम उठाया. उन्होंने रीगल चौराहा स्थित एसपी ऑफिस परिसर में पहले एएसआई रंजना खांडे पर फायर किए और फिर अपनी सर्विस रिवाल्वर से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग को हिलाकर रख दिया था.

कम सजा पर पुलिस कमिश्नर ने लिया कड़ा संज्ञान

इस मामले की शुरुआती जांच में एएसआई रंजना खांडे पर आरोप साबित होने के बावजूद विभाग ने उन्हें अपेक्षाकृत काफी कम सजा दी थी. लेकिन, हाल ही में इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इस पुराने और संवेदनशील मामले की फाइलें तलब कीं और गंभीरता को देखते हुए जांच को फिर से री-ओपन करने का आदेश दिया. जांच की यह कमान एडिशनल सीपी मुख्यालय आरके सिंह को सौंपी गई. री-ओपन जांच में सामने आया कि महिला एएसआई ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक टीआई स्तर के अधिकारी को ब्लैकमेल कर उनसे महंगी गाड़ियाँ लीं और उन्हें इस हद तक प्रताड़ित किया कि उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा.

बर्खास्तगी का फैसला: एडिशनल सीपी ने लिया एक्शन

एडिशनल सीपी राजेश सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम और एएसआई रंजना खांडे के गंभीर कृत्य की अलग से रिपोर्ट तैयार की. जांच रिपोर्ट में साफ था कि महिला एएसआई का यह आचरण पुलिस बल के नैतिक मूल्यों के खिलाफ है और उनके पद पर बने रहने से विभाग की छवि खराब होगी.जाँच के निष्कर्षों के आधार पर एडिशनल सीपी राजेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से महिला एएसआई रंजना खांडे को पुलिस विभाग की सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close