विज्ञापन
This Article is From May 23, 2024

MP News: फोटोबाजी करते हैं पार्षद साहब! जनता ने कहा हक का पानी चॉकलेट फैक्टरियों और दूसरों को रहे हैं बेच

Indore: मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर का है. यह निगम के वार्ड 35 में आता है. यहां के पार्षद राकेश सोलंकी हैं. क्षेत्र में लोग लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान है और लोग लगातार पार्षद और जोन पर शिकायत कर रहे थे. लेकिन पानी नहीं मिल रहा था.

MP News: फोटोबाजी करते हैं पार्षद साहब! जनता ने कहा हक का पानी चॉकलेट फैक्टरियों और दूसरों को रहे हैं बेच
Indore News: पार्षद ने किया दुर्व्यवहार

Madhya Pradesh: देश और प्रदेश में गर्मी की लहर जारी है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) की हालत भी गर्मी की वजह से खराब ही दिख रही है. गर्मी के बढ़ने के साथ-साथ पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है. पानी की कमी से विवाद भी हो रहे हैं.  ताजा मामला लसुड़िया क्षेत्र का है जहां पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद को भगा दिया. लोगों ने पार्षद पर आरोप लगाया कि वो सिर्फ फोटोबाजी करते हैं. लोगों ने देर रात लसुड़िया थाने का घेराव कर पार्षद पर प्रकरण दर्ज करने की भी मांग की है.

जताने लगे कि पानी उन्होंने है भिजवाया

मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर का है. यह निगम के वार्ड 35 में आता है. यहां के पार्षद राकेश सोलंकी हैं. क्षेत्र में लोग लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान है और लोग लगातार पार्षद और जोन पर शिकायत कर रहे थे. लेकिन पानी नहीं मिल रहा था. इसके बाद रहवासियों का कहना है कि विधायक ने पानी भिजवाया तो पार्षद पहुंच कर फोटो खींचने में जुट गए और लोगों को जताने लगे कि उन्होंने ही ये पानी उपलब्ध कराया है.

पार्षद ने किया दुर्व्यवहार

इसका रहवासियों ने विरोध किया तो पार्षद ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. रहवासियों ने कहा कि गर्मी में हम लोग पहले ही पानी की किल्लत से परेशान हैं, लेकिन हमारे हक का पानी पार्षद चॉकलेट फैक्टरियों और दूसरों को बेच रहे हैं. ये आरोप काफी बड़े हैं अगर ऐसा है तो ये बेहद ही निंदनीय है.

ये भी पढ़ें MP News: विकास की बात तो है दूर, MP के इस गांव में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं, टार्च और लालटेन के सहारे पढ़ाई करने को हैं मजबूर

ये भी पढ़ें MP News: पन्ना टाइगर पार्क में दिखा बाघ के सड़क पार करने का अद्भुत नजारा, Video हुआ Viral

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close