विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

Indore Metro: नए युग में प्रवेश कर गया इंदौर, सीएम यादव ने बताया - तांगे से मेट्रो ट्रेन तक का सफर

Indore Metro News: इंदौर मेट्रो की शुरुआत शनिवार से हो गई. इसका अधूरा काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. सिहस्त को देखते हुए भी काम हो रहा है. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेट्रो ट्रेन का सफर किया और महिलाओं से खास संवाद किया.

सीएम मोहन यादव ने इंदौर मेट्रो में किया सफर

Indore News in Hindi: शनिवार को अपने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मध्य प्रदेश और इंदौर (Indore) वासियों को एक बड़ी सौगात दी. उन्होंने भोपाल (Bhopal) से देवी अहिल्याबाई होलकर के कार्यक्रम से इंदौर मेट्रो ट्रेन (Indore Metro Train) का वर्चुअल लोकार्पण किया. इसके बाद, शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) इंदौर पहुंचे और उन्होंने इंदौर वासियों को बधाई दी और कहा कि इंदौर अब एक नए युग में प्रवेश कर गया है.

सीएम यादव ने किया सफर

सीएम डॉ. यादव ने इंदौर मेट्रो ट्रेन का सफर किया और सफर के दौरान उन्होंने मातृशक्ति से बातचीत भी की. पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर ने तांगा, रिक्शा, बीआरटीएस, सिटी बस का दौर देखते हुए आज मेट्रो ट्रेन तक का विकास देखा है.

ये भी पढ़ें :- MP में प्याज पर मुनाफाखोरी ने किसानों की कमर तोड़ी, जानें व्यापारी कैसे कर रहे कालाबाजारी?

सिंहस्थ को लेकर खास तैयारी - सीएम यादव

इंदौर के विकास में मेट्रो ट्रेन महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सिंहस्थ का काम भी तेजी से हो रहा है. साथ ही, इंदौर मेट्रो का जो अधूरा काम है, वह भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- सीएम साय ने सुशासन तिहार के अंतिम दिन की 213 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा, धमतरी में संपन्न हुआ कार्यक्रम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close