
Onion Price In MP : प्याज के बिना जायका अधूरा-अधूरा सा लगता है. मध्य प्रदेश में व्यापारी किसानों से प्याज 2 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद रहे हैं. जबकि 20 रुपये प्रतिकिलो बेच रहे हैं. इसकी वजह से प्याज किसानों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति ये है कि मंडी तक प्याज ले जाने का किराया तक किसान प्याज की उपज से नहीं निकाल पा रहे हैं.
नीमच की बात करें तो यहां प्याज 15 से 20 रुपये किलो में बिक रहा है. अब प्याज व्यापारियों की मुनाफाखोरी किसानों पर भारी पड़ रही है. आखिर दामों में इतना अंतर कैसे...?
तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने प्याज किसानों को बड़ा झटका दिया है. इसकी वजह से प्याज के दाम अधिकांश जिलों में औंधे मुंह गिर गए. वहीं, रतलाम में कम दाम की वजह से किसानों के आंसू टपक रहे हैं. नीमच में 15 से 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बिक रहा है.
नीमच में प्याज के दाम सुन किसानों के आंसू निकल रहे
नीमच में लगातार गिरते प्याज के दामों से किसान चिंतित हैं. हाल ही में नीमच की कृषि उपज मंडी से एनडीटीवी ने ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई थी, जिसमें प्याज के दामों में गिरावट को लेकर किसानों और व्यापारियों ने अपनी पीड़ा सुनाई थी.
कृषि उपज मंडी में एक से ₹2 किलो में बिकने वाली प्याज सब्जी मंडी में आम लोगों को 15 से 20 रुपए किलो में मिल रही है. मुनाफाखोरी और कमीशनखोरी के चलते किस तरह से दामों में हेराफेरी की गई है. यह देखा जा सकता है. प्याज के दाम गिरने से जहां किसान चिंतित हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है, तो वहीं बाजार में 15 से 20 रुपए किलो प्याज बिकने से व्यापारियों की जेब भर रही है.
गिरते दामों से टूटा किसानों का हौसला
रतलाम जिले में स्थिति यह है कि मंडियों में प्याज मात्र ₹3 से ₹5 प्रति किलो बिक रही है, जिससे किसानों को लागत मूल्य तक नहीं निकल पा रहा.किसान कालू सिंह बताते हैं कि उन्होंने दो बीघा ज़मीन में प्याज की फसल बोई थी.हर साल लगभग 200 क्विंटल उत्पादन होता था, लेकिन इस बार बारिश ने उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया. “फसल खराब हो गई, और मुश्किल से डेढ़ क्विंटल प्याज बचा. वह भी ₹3-₹4 किलो में जा रहा है. हाल ही में तो ₹1 किलो में प्याज बेचना पड़ा. अब तो आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा.
इसी तरह किसान सोहन की भी कहानी कुछ अलग नहीं है. उन्होंने चार बीघा में प्याज लगाई थी,लेकिन भारी बारिश और गिरती कीमतों ने उन्हें गहरे संकट में डाल दिया. “खेत में पड़ा प्याज बारिश से बचाना पड़ रहा है. ₹1-₹3 में प्याज बिक रही है, मंडी तक लाने का किराया भी नहीं निकल रहा. सरकार भी हमारी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही,” वे कहते हैं.
ये भी पढ़ें- गोली का जवाब गोले से! PM मोदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा व सफल अभियान, देखिए पूरा भाषण
व्यापारियों की भी हालत खराब
व्यापारी कपिल पाटीदार का कहना है कि फिलहाल बाजार में प्याज ₹2 से ₹12 प्रति किलो तक मिल रही है. “जो प्याज ₹2 में बिक रही है, वह हल्की क्वालिटी की है. अच्छी क्वालिटी की प्याज ₹11-₹12 किलो बिक रही है, लेकिन वह सीधे स्टॉक में चली जाती है. बारिश के चलते बहुत प्याज खराब हो रही है, जिससे किसान और व्यापारी दोनों को नुकसान हो रहा है. ”
ये भी पढ़ें- Religious Conversion : छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार, इस बहाने बुलाया था घर