इंदौर (Indore) के भंवरकुआं (Bhawar Kuan) में टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें काफी दूर से नजर आ रही थी. वहीं इस आगजनी की चपेट में 8 से 10 दुकाने आ गई है. आग लगते ही इलाके में अफरातफरी का महौल पैदा हो गया. टायर की दुकान में आग किस कारण लगी अभी ये पता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
आग बुझाने की कोशिश में जुटी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
देखते ही देखते कई दुकान आग की चपेट में आ गए. आग की लपटें ऊपर तक निकलने लगी और धुआं का गुबार आसमान को छूने लगा. आग की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. फायरकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुका है. चार थाना क्षेत्रों के टी आई और दो ACP भी मौके पर मौजूद हैं. इसेक अलावा नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग का अमला भी जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़े: नाबालिग से दरिदगी: मां-बाप ने भी खींचे हाथ, फिर भी कोर्ट ने इसलिए दोषी को सुनाई 20 वर्ष की सजा