विज्ञापन

खजराना मंदिर के गर्भगृह में किसी को एंट्री नहीं! वहीं BJP विधायक के नवविवाहित बेटे ने पत्नी को पहनाई वरमाला, देखें Viral Video

Indore Khajrana Temple: इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला के बेटे और बहू ने वरमाला रस्म का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया है. आम श्रद्धालुओं के लिए बंद गर्भगृह में हुई वरमाला ने VIP कल्चर और नियमों की समानता को लेकर सवाल उठा दिए हैं.

खजराना मंदिर के गर्भगृह में किसी को एंट्री नहीं! वहीं BJP विधायक के नवविवाहित बेटे ने पत्नी को पहनाई वरमाला, देखें Viral Video
Khajrana Ganesh Mandir Controversy: खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में विधायक पुत्र की हंसी ठिठोली के साथ वरमाला.

Khajrana Temple: इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का परिवार एक बार फिर विवादों में आ गया है. इस बार मामला शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ा है, जहां गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित होने के बाद भी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला और उनकी नवविवाहित पत्नी सिमर ने भगवान गणेश के सामने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और हंसी ठिठोली भी की. यह घटना शादी के तुरंत बाद 11 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

'प्रेम में मुक्ति नहीं, मृत्यु है': प्रेमिका SI को सरप्राइज देने पहुंचा वकील, कमरे में आरक्षक के साथ देखा तो दी जान, 30 को थी शादी 

दरसअल, इंदौर का खजराना गणेश मंदिर वह स्थान है, जहां देश भर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं. कोरोना काल के बाद से मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पूरी तरह से बंद  कर दिया गया है. इसके बाद भी विधायक परिवार के सदस्यों का वहां पहुंचना मंदिर व्यवस्था और नियमों पर सवाल खड़े कर रहा है. इस पूरे मामले ने VIP कल्चर को लेकर पुरानी बहस को फिर हवा दे दी है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि जब आम भक्तों को गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं है, तो जनप्रतिनिधियों और उनके परिजनों के लिए अलग नियम क्यों, क्या सारे नियम आम और गरीब भक्तों के लिए हैं?

शादी में 70 लाख की आतिशबाजी

उधर, विधायक पुत्र अंजनेश शुक्ला और सिमर की शादी पहले ही अपनी भव्यता को लेकर चर्चा में है. शाही अंदाज में हुए इस विवाह समारोह में कई बड़े नेताओं की मौजूदगी रही. कहा जा रहा है कि शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. सूत्रों की माने तो शादी में हुई भव्य आतिशबाजी की कीमत 70 लाख रुपए थी.  

डॉ प्रभात का कमाल: 15 लाख की मशीन की जरूरत खत्म, 80 रुपये के 'फॉलिस कैथेटर' से बच्चों की आहार नली में फंसा सिक्का निकलेगा

पहले भी विवादों से रहा नाता 

बता दें की यह कोई पहला मौका नहीं है जब विधायक गोलू शुक्ला का परिवार मंदिर परिसरों में नियमों को लेकर चर्चा में आया हो. इससे पहले विधायक के दूसरे बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर भी देवास के चामुंडा माता मंदिर और उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश को लेकर आरोप लग चुके हैं. उस वक्त भी इसे लेकर सवाल उठे थे.  

MP के सभी टाइगर रिजर्व में मोबाइल पूरी तरह बैन, इस एरिया में नहीं ले जा सकेंगे, आदेश आज से लागू


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close