Khajrana Temple: इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का परिवार एक बार फिर विवादों में आ गया है. इस बार मामला शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ा है, जहां गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित होने के बाद भी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला और उनकी नवविवाहित पत्नी सिमर ने भगवान गणेश के सामने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और हंसी ठिठोली भी की. यह घटना शादी के तुरंत बाद 11 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'प्रेम में मुक्ति नहीं, मृत्यु है': प्रेमिका SI को सरप्राइज देने पहुंचा वकील, कमरे में आरक्षक के साथ देखा तो दी जान, 30 को थी शादी
शादी में 70 लाख की आतिशबाजी
उधर, विधायक पुत्र अंजनेश शुक्ला और सिमर की शादी पहले ही अपनी भव्यता को लेकर चर्चा में है. शाही अंदाज में हुए इस विवाह समारोह में कई बड़े नेताओं की मौजूदगी रही. कहा जा रहा है कि शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. सूत्रों की माने तो शादी में हुई भव्य आतिशबाजी की कीमत 70 लाख रुपए थी.
डॉ प्रभात का कमाल: 15 लाख की मशीन की जरूरत खत्म, 80 रुपये के 'फॉलिस कैथेटर' से बच्चों की आहार नली में फंसा सिक्का निकलेगा
पहले भी विवादों से रहा नाता
बता दें की यह कोई पहला मौका नहीं है जब विधायक गोलू शुक्ला का परिवार मंदिर परिसरों में नियमों को लेकर चर्चा में आया हो. इससे पहले विधायक के दूसरे बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर भी देवास के चामुंडा माता मंदिर और उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश को लेकर आरोप लग चुके हैं. उस वक्त भी इसे लेकर सवाल उठे थे.
MP के सभी टाइगर रिजर्व में मोबाइल पूरी तरह बैन, इस एरिया में नहीं ले जा सकेंगे, आदेश आज से लागू