विज्ञापन
This Article is From May 15, 2025

DAV के कर्मचारी 15 दिनों से क्यों कर रहे प्रदर्शन ?  इन 14 मांगों पर क्या बनेगी बात 

Indore Devi Ahilya University : इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के (गैर शिक्षक) संघ के कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. 15 दिनों से 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जानें वो कौन सी 14 मांगें हैं. क्या इन पर बात बनेगी या फिर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

DAV के कर्मचारी 15 दिनों से क्यों कर रहे प्रदर्शन ?  इन 14 मांगों पर क्या बनेगी बात 
अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक संघ के कर्मचारी.

Salary stopped :  मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से (गैर शिक्षक) संघ के कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर है. पिछले 15 दिनों से कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्ववित्त संस्थान कर्मचारी (गैर शिक्षक) संघ के कर्मचारियों पिछले 15 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है. 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू किए गए धरना प्रदर्शन में कर्मचारियों का कहना है कि पहले उनकी मांगे नहीं मानी गई. वहीं, अब 3 महीनों से मिलने वाली तनख्वा भी बंद कर दी है. घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. मदद की अपील की है विवि प्रशासन से.

Latest and Breaking News on NDTV

विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के मुख्य द्वार पर चल रहे इस धरना प्रदर्शन में स्ववित्त संस्थाओं के कर्मचारी कई दिनों से प्रातः 10.00 बजे एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे है, पर विवि प्रशासन लगातार मीटिंग का समय टालते रहे हैं...

'...तब तक आंदोलन जारी रहेगा'

हालांकि, धरना स्थल पर प्रदर्शन के दौरान दूसरे दिन विश्वविद्यालय के कुलगुरु, आंदोलनरत कर्मचारियों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे थे. उस समय कर्मचारियों द्वारा एक स्वर में कुलगुरू को अवगत करवाया गया कि जब तक 14 सूत्रीय जायज मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. 

3 माह से वेतन नहीं मिल रहा

चर्चा के दौरान कर्मचारी संघ द्वारा स्पष्ट किया गया कि आप कुल के मुखिया हैं और आपके नेतृत्व में कर्मचारी अत्यंत परेशान है और उनको विगत 03 माह से वेतन नहीं मिल रहा. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये है कर्मचारी संघ की मागें

1) मध्य प्रदेश राज्य शासन के आदेश 22 जुलाई 2023
अनुसार संविदा कमचारी का वेतन निर्धारण 

2) प्रति घंटा आधारित कर्मचारियों को माननीय उच्च
न्यायालय के आदेश अनुसार न्यूनतम वेतन का
वेतन जारी करना

3)  परिनियम 39 अनुसार शेष रहे कर्मचारियों का
नियमित नियुक्ति

4) राज्य शासन के निर्देश तथा कार्यपरिषद के निर्णय
अनुसार कर्मचारियों हेतु अक्षय निधि (एंडोमेंट फंड)
का निर्माण करना

5) दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितीकरण

6) कार्यपरिषद के निर्णय अनुसार कर्मचारी आवास हेतु
भवन का निर्माण करवाना

7) दो अलग अलग वेतन पत्रक शाखा का एकीकरण

8) कर्मचारी संबंथित गठित समिति में संघ के अध्यक्ष
को प्रतिनिधित्व देना

9) आरटीआई अंतर्गत चाही गई जानकारी को शीघ्र
जारी किया जाना

10) संघ के कार्यालय हेतु कक्ष का आवंटन

11) नियामित हो चुके कमचारियों के कन्फरमेशन आदेश
जारी करना
12)ग्रेच्युटी का भुगतान राज्य शासन के निर्देशानुसार
किया किया जाना

13) आर्जित अवकाश नकदीकरण का भुगतान राज्य
शसन के नियम अनुसार किया जाना

14) कर्मचारियों का ओपीएसा/ एनपीएस अथवा यूपीएस में से किसी एक पेंशन योजना का लाभ
नियमानुसार दिया जाना

ये भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त जारी, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250

पटवारी बोले- मंत्री विजय शाह की ऑन-द-स्पॉट गिरफ्तारी हो, नेता प्रतिपक्ष सिंघार, उमा भारती ने भी खोला मोर्चा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close