
Minister Vijay Shah Contoversial Statement : मध्य प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर विजय शाह अपने विवादित बयान देने के बाद से लगातार घिरते जा रहे हैं. इसे लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि मंत्री विजय शाह की ऑन-द-स्पॉट गिरफ्तारी हो. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उमा भारती ने भी इनके बर्खास्तगी और इस्तीफे की मांग कर दी है.
इतना ही नहीं अगर विजय शाह की अपील सुप्रीम कोर्ट में मेंशन हुई और उस पर सुनवाई हुई तो विजय शाह के ख़िलाफ़ राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा, कपिल सिब्बल, इंदिरा जय सिंह और केटीएस तुलसी कोर्ट में खड़े होंगे.
कैबिनेट मिनिस्टर विजय शाह के विवादित बयान को लेकर सियासत गर्म हो गई है. इस मामले में प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार को जमकर घेरा है. पटवारी ने कहा कि विजय शाह के खिलाफ बीजेपी ने कोई कार्रवाई नहीं की. सेना के अपमान पर कार्रवाई न होना बीजेपी के कथनी और करनी में अंतर है.हाईकोर्ट ने 4 घंटे में FIR करने के लिए कहा और 8 घंटे में FIR दर्ज हुई है. पुलिस इतनी निकम्मी है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री का इंतजार करती रही.
जीतू पटवारी ने मांग की है कि मंत्री का इस्तीफा लेकर उन्हें बर्खास्त करें.पूरी सरकार और बीजेपी SC में FIR निरस्त कराने में लगी है.
विजय शाह पर जो धाराएं लगी है उसके तहत ऑन द स्पॉट गिरफ्तारी होनी चाहिए.महिला कांग्रेस विजय शाह के घर जाकर प्रदर्शन करेगी.मौन उपवास , विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी करेगा. जीतू पटवारी ने कहा अगर FIR रद्द करवाने बीजेपी या विजय शाह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तो देशभक्त वकील उनका विरोध करेगा.बीजेपी को उनको बचाने की बजाय इस्तीफा लेना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी उठाए सवाल
उमंग सिंघार ने कहा कि- मंत्री विजय शाह का इस्तीफा लिया जाए.भाजपा के मंत्री विजय शाह जी पर कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज हुई है. जब विजय शाह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार पर अभद्र टिप्पणी करते हैं, तो भाजपा उनसे इस्तीफा ले लेती है. लेकिन जब वही मंत्री सेना की बहादुर अफसर पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, तो मुख्यमंत्री जी "मौन" साध लेते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के लिए "पार्टी पहले, देश बाद में" का सिद्धांत ही सर्वोपरि है. मंत्री पद पर बैठा व्यक्ति यदि भारतीय सेना की बहादुर महिला अधिकारी के लिए ऐसी सोच रखता है, तो यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और देश के लिए अपमानजनक भी है.मंत्री विजय शाह से इस्तीफा लिया जाए.
उमा भारती ने कही ये बात
विजय शाह की बर्खास्तगी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिर सवाल उठाए हैं. X पर पोस्ट कर पूर्व CM ने कहा कि हमारे राज्य के मेरे सगे भाई जैसे प्रिय मंत्री को या तो हम बर्खास्त करें या वह इस्तीफा दे दें, क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है. बता दें कि कल बुधवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें मंत्री शाह के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने भी उठाए सवाल, FIR पर रोक से किया इनकार, कल होगी सुनवाई
ये भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री शाह, कर्नल सोफिया के खिलाफ विवादित बयान को लेकर दर्ज हुई है FIR