MP Crime News : मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है. गुरुवार दोपहर एक सिरफिरे आशिक ने पहले युवती को गोली मारी फिर साथ में खड़े युवक को भी गोली मार दी. उसके बाद कुछ दूर जाकर उसने अपने आप को भी गोली मार ली. तीनों की मौत हो गई है. पूरा मामला भंवर कुआ थाना क्षेत्र है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
ये है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ स्वामी नारायण मंदिर कैम्पस में लड़की स्नेहा जाट निवासी जूनी इंदौर और उसका रिश्तेदार दीपक जाट दोनो मंदिर में दर्शन करने आए थे। एक अन्य लड़का अभिषेक यादव यहां पहले से मौजूद था. ये स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था. काफी देर तक इस मंदिर के बाहर तीनों ने बैठकर बात की और फिर उसके मूल रूप से रेहती सीहोर के रहने वाले अभिषेक यादव ने लड़की और उसके मौसेरे भाई को गोली मार दी. फिर घटना स्थल भाग गया. आरोपी घबराते हुए अरिहंत कॉलेज कैम्पस में पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा। उसे लगा कि दो लोगों को गोली मारने के बाद खुद भी नहीं बच पाएगा. इसी कारण से उसी पिस्टल से उसने खुद को भी गोली ली.
अस्पताल लेन के बाद घोषित
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. तीनों को लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में यह भी बात सामने आ रही है की अभिषेक को स्नेहा और दीपक जाट की दोस्ती पसंद नहीं थी. वह स्नेहा से प्यार करता था.लेकिन स्नेहा ने उसे मना कर दिया था. अभिषेक ने पूर्व में दोनों को हत्या की धमकी भी दी थी.
मां का रो-रो कर बुरा हाल
निजी अस्पताल जब घायलों को लेकर पहुंचे तो वहीं पर परिजन भी पहुंच गए. इस घटनाक्रम में लड़की की मां का रो-रो कर बुरा हाल था. NDTV से बातचीत करते हुए यह जरूर कहा कि अगर पुलिस इस मामले में पहले ही कार्रवाई कर देती तो आज यह हत्याकांड नहीं होता. मृतका की मां का कहना है कि उनके द्वारा भर को पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें Loksabha Election 2024: चुनावों से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गौरव वल्लभ ने थामा भाजपा का दामन
जांच करवाएंगे
इंदौर के DCP अमित सिंह परिहार ने बताया कि अगर युवती के परिजनों द्वारा या युवती द्वारा पहले शिकायत दर्ज कराई गई है और उस पर कार्रवाई नहीं हुई है, तो इसकी जांच कराई जाएगी. दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.