विज्ञापन

इंदौर दूषित पानी केस: कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस का घंटा बजाकर प्रदर्शन, अब तक 11 लोगों की गई जान

मध्य प्रदेश के नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप है कि उन्होंने गंदे पानी के मुद्दे पर एनडीटीवी के पत्रकार से बदसलूकी की. इसके बाद कांग्रेस ने कई जगहों पर घंटा बजाकर विरोध-प्रदर्शन किया.

गंदे पानी के सवाल पर मध्य प्रदेश के नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा एनडीटीवी के पत्रकार से बदसलूकी किए जाने के बाद कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने कई जगहों पर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर घंटा बजाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इंदौर और भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटी बजाते हुए मार्च निकाला. भागीरथपुरा में दूषित पानी से हो रही मासूम लोगों की मौतों के बीच असंवेदनशील बयान दिए जाने पर विजयवर्गीय का पूरे शहर में लोग विरोध कर रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एमपी के मंत्री ने क्या कहा

इंदौर में गंदा पानी पीने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 211 लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. इस बीच बुधवार को जब NDTV ने मध्य प्रदेश के नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से गंदा पानी पीने से लोगों की मौत से जुड़ा सवाल किया तो मंत्री जी भड़के गए... और शब्दों की मर्यादा लांघते हुए कैमरों के सामने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया.

BJP के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शब्दों की मर्यादा लांघते हुए कहा, ‘‘छोड़ो यार..., तुम फोकट प्रश्न मत पूछो.'' उन्होंने आगे आपत्तिजनक शब्द का भी इस्तेमाल किया. इस बात पर NDTV के संवाददाता और विजयवर्गीय के बीच बहस हो गई, जिसके बाद काबीना मंत्री ने भी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. हालांकि, विवाद बढ़ने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने शब्दों पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी.

ये भी पढ़ें- साफ शहर का 'जहरीला' सच: पोते को गोद में खिलाने की हसरत रही अधूरी, दूषित पानी ने ली दादी की जान

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की कि उन्हें विजयवर्गीय से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लेना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

भोपाल में भी प्रदर्शन

दूषित पानी पीने से लोगों की मौत के मामले में भोपाल में जिला कांग्रेस ने प्रदार्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सरकारी आवास का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन बंगले से पहले ही पुलिस ने कांग्रेसियों को रास्ते में ही रोक लिया. इस दौरान उन्होंने हाथों में घंटा लेकर प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मंत्री कैलाश विजयवर्गी लोगों की समस्या दूर करने की बजाय जिस तरीके से एक पत्रकार का उन्होंने अपमान किया है. यह सीधा-सीधा जिन लोगों की जान चली गई और जो पीड़ित लोग हैं उनका अपमान है.

ये भी पढ़ें- Indore Dirty Water Deaths: मौतों का आंकड़ा बढ़ा; मृतकों के परिजनों ने BJP मंत्री विजयवर्गीय को घेरा, चेक लौटाया

जबलपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया से पूरे राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. इसी के विरोध में सोमवार को जबलपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने घंटा बजाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरव शर्मा ‘नाटी' ने किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया.

सौरव शर्मा ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी एनडीटीवी और पत्रकार के साथ खड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि दूषित जल से लोगों की जान जा रही है और सरकार सवालों से बचने के बजाय पत्रकारों को डराने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस ने मांग की कि पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें- सनातन धर्म अपनाने वाले असद उर्फ अथर्व मामले में नया मोड़, पुरानी प्रेमिका से दूसरी शादी करने का रचा षड्यंत्र!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close