
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रर्दशन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रीगल चौराहे पर गांधी प्रतिमा के पास मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांध कर और हाथों में तख्तियां ले कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
बढ़ते अपराध से आम नागरिक भयभीत
बता दें कि पिछले एक महीने में लगातार हुए बड़े अपराधों ने आम नागरिकों के मन में भय पैदा कर दिया है और लोग रात 9 बजे के बाद शहर के सड़कों पर निकलने से डरने लगे हैं. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में बढ़ते अपराध जैसे हत्या, लुट आदि के विरोध में एकत्रित होकर मोन प्रर्दशन कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ता अपने मुंह पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं.

इंदौर शहर में बढ़ते अपराधों के विरोध में कांग्रेस ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रर्दशन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हत्या, लुट और हत्या का प्रयास यह सभी इंदौर शहर में आम बात हो गई है. अपराधी के मन में प्रशासन का भय खत्म हो गया है. शहर में दिनों दिन अपराध बढ़ ही रहे है. जिसके चलते आम जनता भयभीत है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस द्वारा बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ गांधी प्रतिमा के पास मौन धरना दिया गया है. बता दें कि यह मौन धरना प्रर्दशन कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मुंह पर काली पट्टी और हाथों में तख्तियां ले कर पहुंचे थे.

बीते कुछ महीनों में शहर में लगातार बढ़ रहा अपराध.
कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा ने कहा कि शहर में अपराध बुलंदियों पर पहुंचते जा रहे हैं.अपराधी बेखोफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. जनता दहशत में है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष चड्डा ने अपराधों को लेकर भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा.
ये भी पढ़े: कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भी बढ़ा भोपाल-इंदौर में क्राइम, आंकड़े देते हैं गवाही