
Madhya Pradesh News: इंदौर में पटाखे फोड़ने को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है.इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए चार लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
ये है मामला
दरअसल शुक्रवार को इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र के रविदास पुरा इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया था. जिसमें आगजनी से लेकर पथराव हुआ था.गाड़ियों में भी आग लगाई गई थी.इसके बाद तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला था.इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पथराव करने वाले 10 से 12 सामाजिक तत्व पर एफआईआर दर्ज की गई है.
डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि शुक्रवार को एक छोटी सी घटना को लेकर जो कुछ लोगों ने बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की थी. सावधानी के तौर पर अलग-अलग जगह हमने फोर्स का डेप्लॉयमेंट किया है और जहां पर यह घटना हुई थी, वहां हमारे थाना प्रभारी और पुलिस बल लगातार रहवासियों से संपर्क में है.
सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई थी. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. बीएनएस के सेक्शंस के हिसाब से वैधानिक कार्रवाई हम सुनिश्चित कर रहे है.कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हम एविडेंस के तौर पर इस्तेमाल कर रहे है, स्टेटमेंट भी नोट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें MP में गोवंश पालकों को सरकार देगी क्रेडिट कार्ड, वित्तीय सहायता की भी CM मोहन यादव ने की घोषणा
इन मामलों में दर्ज हुई FIR
इस घटना के बाद दो एफआईआर दर्ज हुई है. पहली एफआईआर बच्ची के पिता की तरफ से हुई है. पटाखे जलाने वाली नाबालिक बच्ची से शुरुआत में कहासुनी, उसे डराने , धमकाने गया और छेड़खानी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है.वहीं दूसरी पथराव के दौरान जो कुछ लोगों को चोट आई है उनकी तरफ से एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें MP: चौपाटी पर महिला राज्यमंत्री ने बनाई जलेबी, लोगों का मुंह मीठा किया, Video हो रहा Viral