विज्ञापन

MP में गोवंश पालकों को सरकार देगी क्रेडिट कार्ड, वित्तीय सहायता की भी CM मोहन यादव ने की घोषणा

MP News: गोवर्धन पूजा के ख़ास मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि गोवंश पालकों को किसानों की तरह क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि मवेशियों के रखरखाव में मदद मिल सके. 

MP में गोवंश पालकों को सरकार देगी क्रेडिट कार्ड, वित्तीय सहायता की भी CM मोहन यादव ने की घोषणा
भोपाल:

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार गौ- पालन को बढ़ावा देकर किसानों और गौ-पालकों की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है. सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए गोवंश पालकों को किसानों की तरह क्रेडिट कार्ड देगी. इतना ही नहीं उन्हें वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी. ये बड़ी घोषणा सीएम डॉ मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा के ख़ास मौके पर की है. 

CM ने ये कहा 

गोवर्धन पूजा के मौके पर शनिवार को राज्य स्तरीय ‘गोवर्धन पूजा' समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम मोहन यादव ने गौ संरक्षण के लिए काम करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. सीएम ने कहा कि फसल उगाने वाले लोगों के साथ-साथ गाय और गोवंश पालको को भी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे उनकी देखभाल पर होने वाले खर्च का प्रबंधन कर सकें.

ये भी पढ़ें MP: चौपाटी पर महिला राज्यमंत्री ने बनाई जलेबी, लोगों का मुंह मीठा किया, Video हो रहा Viral

देखभाल की भी होगी व्यवस्था 

उन्होंने कहा कि 10 से अधिक गायों की देखभाल करने वाले लोगों को विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही राज्य सरकार नगर निगमों की सीमा के अंतर्गत 5,000 से 10,000 गायों के पालन-पोषण के लिए निवेश करेगी और व्यवस्था करेगी.  मध्य प्रदेश में गोहत्या के दोषी पाए जाने वालों को सात साल की सजा होगी.

ये भी पढ़ें MP: अनोखी परंपरा! मन्नत मांगने वालों को रौंदते हुए निकला गायों का झुंड,फिर हुआ ऐसा कि देखते ही रह गए लोग 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close