विज्ञापन

मासूम का क्या कुसूर? बस में मिला 15 दिन का नवजात, सीसीटीवी से माता-पिता को ढूंढ रही पुलिस

मध्य प्रदेश के इंदौर में 15 day old newborn को बस में अकेला छोड़कर फरार हो गए माता-पिता. छोटी ग्वालटोली पुलिस ने Bus Abandoned Infant Incident पर तुरंत कार्रवाई करते हुए CCTV Search शुरू कर दी है.

मासूम का क्या कुसूर? बस में मिला 15 दिन का नवजात, सीसीटीवी से माता-पिता को ढूंढ रही पुलिस

Newborn Found in Bus: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. यहां छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में चल रही एक यात्री बस में 15 दिन का मासूम बच्चा मिला है. कंडक्टर ने बताया कि इस बच्चे को उसके माता-पिता बस में छोड़कर फरार हो गए. यह घटना अमर ज्योति ट्रैवल्स की उस बस में हुई जो सरवटे बस स्टैंड से सनावद के लिए रवाना हुई थी.

बिना बताए चुपचाप छोड़ गए बच्चा

जानकारी के मुताबिक, बस में सफर कर रहे एक पुरुष और एक महिला ने बच्चे को बराबर वाली सीट पर छोड़ दिया और किसी को बताए बिना वहां से उतरकर चले गए. बस स्टाफ को जब नवजात अकेला दिखाई दिया तो वह घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और बस को थाने के बाहर रुकवाया. पुलिस ने नवजात को अपनी अभिरक्षा में लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की उम्र लगभग 15 दिन के आसपास है. फिलहाल उसे अस्पताल भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है.

सीसीटीवी से की जा रही तलाश

पुलिस अब आसपास के बस स्टैंड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस दंपति की तलाश में जुट गई है, जिसने यह बच्चा छोड़ने जैसा गंभीर कदम उठाया. थाना प्रभारी संजू कांबले ने कहा कि यह मामला बहुत संवेदनशील है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission: मोदी कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी; केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

बच्चे की सुरक्षा को मिली प्राथमिकता

बच्चे की देखभाल और आगे की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई को भी जानकारी दे दी गई है. फिलहाल पूरा प्रशासन इस बात पर फोकस कर रहा है कि मासूम को किसी भी तरह की परेशानी न हो और उसका भविष्य सुरक्षित रहे.

ये भी पढ़ें- रोहिणी कलम: अब खड़े हुए कई सवाल, मार्शल आर्ट खिलाड़ी ने आत्महत्या से पहले किसे भेजा गुड मॉर्निंग का मैसेज?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close