विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2024

Indigo Flight Emergency Landing: इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी... नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo flight emergency landing in Nagpur: जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट की बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

Indigo Flight Emergency Landing: इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी... नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Emergency landing of Indigo flight from Jabalpur to Hyderabad: जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-7308 को सुरक्षा खतरे के कारण नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस खतरे की जानकारी जब मिली जब फ्लाइट के टॉयलेट में एक धमकी भरा संदेश पाया गया, जिसमें लिखा था 'विस्फोट  9 बजे'. यह संदेश नीली स्याही से टॉयलेट रोल पर लिखा गया था, जिसे फ्लाइट क्रू के एक सदस्य ज्योतिस्मिता सैकिया ने देखा.

उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पायलट को दी, जिसके बाद फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराने का निर्णय लिया गया. 

इंडिगो फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सभी 69 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स को फ्लाइट से सुरक्षित उतार लिया गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट और यात्रियों के सामान की गहन जांच की. इस दौरान बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, सीआईएसएफ, और महाराष्ट्र पुलिस की टीमें एयरपोर्ट पर तैनात रहीं. करीब 6 घंटे तक चली इस जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि धमकी झूठी थी.

इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

फ्लाइट को दोपहर 3:30 बजे सेफ्टी क्लीयरेंस मिलने के बाद हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान इंडिगो ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया. हालांकि इस धमकी के स्रोत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल संबंधित एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़े: अस्पताल में मरीजों की बाढ़, वार्ड में बेड भी फुल, ओपीडी में धक्के खा रहे मरीज-परिजन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close