विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 15, 2023

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास बोले- ''MP चुनाव में BJP के लिए 40 सीट जीतना भी मुश्किल''

श्रीनिवास ने बेरोजगारी को लेकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा,‘‘मध्यप्रदेश के कई युवा ऐसे हैं जो इंजीनियरिंग और एमबीए की उपाधियां विशेष योग्यता के साथ हासिल करने के बावजूद बेरोजगारी के चलते दूसरे राज्यों में सुरक्षा गार्ड का काम करने को मजबूर हैं.''

Read Time: 3 min
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास बोले- ''MP चुनाव में BJP के लिए 40 सीट जीतना भी मुश्किल''
राज्य में साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव
इंदौर:

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने गुरुवार को दावा किया कि मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए 230 में से 40 सीट जीतना भी मुश्किल है क्योंकि मतदाताओं के बीच भाजपा की हालत बेहद खराब है.

श्रीनिवास ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है. इन चुनाव में भाजपा के खाते में 40 सीट आनी भी मुश्किल है.'' भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया कि खुद भाजपा को अंदरूनी सर्वेक्षण में मतदाताओं के बीच अपनी खस्ता हालत के बारे में पता चला है.

ये भी पढ़ें- "छत्तीसगढ़ देश का पावर हाउस , इसके विकास से देश का विकास होगा"- PM मोदी

राज्य में साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव

श्रीनिवास ने बेरोजगारी को लेकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा,‘‘मध्यप्रदेश के कई युवा ऐसे हैं जो इंजीनियरिंग और एमबीए की उपाधियां विशेष योग्यता के साथ हासिल करने के बावजूद बेरोजगारी के चलते दूसरे राज्यों में सुरक्षा गार्ड का काम करने को मजबूर हैं.'' उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने कथित तौर पर ‘‘40 प्रतिशत कमीशन'' वाली सरकार को उखाड़ फेंका था. श्रीनिवास ने दावा किया कि मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का यही हश्र होने वाला है.

श्रीनिवास ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी इंदौर-पीथमपुर आर्थिक गलियारा परियोजना के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के बदले किसानों को मिलने वाले सरकारी मुआवजे की दर उनकी जमीनों के मौजूदा बाजार मूल्य के मुकाबले बेहद कम है और वे परियोजना के लिए खेती की उपजाऊ जमीन कतई नहीं देंगे. भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा,‘‘प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों का खून चूसने का काम किया है. सूबे में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम किसानों को न्याय देंगे.''

ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A. गठबंधन के LOGO में अशोक चक्र के इस्तेमाल पर आपत्ति, ग्वालियर के वकील ने खड़गे को भेजा कानूनी नोटिस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close