
New Special Train Route and Timings: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए आए दिन नए प्रयास करती रहती है. इसी क्रम में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और विशेष रूप से यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) और इंदौर स्टेशन के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन (Tejas Special Fare Train) चलाने का निर्णय लिया गया है. मुंबई सेंट्रल–इंदौर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 17-17 फेरे चलेगी. इंदौर से निकलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव सूरत, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन रहेगा, जिसमें एसी प्रथम श्रेणी, एसी 2-टियर व एसी-3 टियर कोच होंगे.
इंदौर-मुंबई स्पेशल फेयर तेजस ट्रेन की टाइमिंग
इंदौर और मुंबई के बीच यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 21 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह ट्रेन इंदौर से चलने वाली अंवतिका एक्सप्रेस व दुंरतो की तुलना में मुंबई जल्दी पहुंचाएगी. पूरा सफर महज 12 घंटे में पूरा किया जाएगा, हालांकि इसका किराया ज्यादा रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 जुलाई से 30 अगस्त तक किया जाएगा. स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को इंदौर से शाम पांच बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सुबह सात बजे मुंबई पहुंचेगी. मुंबई सेंट्रल से यह ट्रेन रात को 11:20 बजे रवाना होगी, जो सुबह 11 बजे तक इंदौर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें :- Rain Disease: बारिश के साथ बढ़ा मलेरिया का कहर, लचर व्यवस्था से बिगड़ रहे हालात
व्यापार को बढ़ावा देने के लिए पहल
इंदौर को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है और मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. ऐसे में, दोनों शहरों को जोड़ने से व्यापार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. मुंबई जाने वाले दो दिन में लौट कर आ सकते हैं. इंदौर से मुंबई के बीच ट्रेनों की डिमांड काफी ज्यादा है. यात्रियों की डिमांड के चलते ही सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें :- व्यापार मेले में वाहन खरीद पर 50% टैक्स छूट, एमपी में बनेगा तकनीकी डेटा सेंटर; जानिए मोहन कैबिनेट के आज के फैसले