
Satna News: सतना जिले के इंडियन बैंक शाखा उमरी के सहायक प्रबंधक अजय सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार दोपहर मौत हो गई. वो अपने सहकर्मियों के साथ भोजन के लिए एक होटल पहुंचे थे. होटल पर सहायक प्रबंधक ने जैसे ही भोजन का ऑर्डर दिया, वैसे ही वह जमीन पर गिर गए. आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद बैंक के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, परिवार के लोग सदमे में हैं.
जानकारी के अनुसार, इंडियन बैंक शाखा उमरी के कर्मचारियों का रूटीन था कि वह 2 बजे लंच के लिए राजेंद्र नगर गली नंबर-1 के सामने स्थित बिट्टू होटल जाते थे, जहां सभी लोग एक साथ बैठकर अपने टिफिन से खाना खाते थे. अजय सोनी और उनके साथी शुक्रवार को भी कर्मचारी होटल पहुंचे.
कर्मचारी लेकर पहुंचे अस्पताल
उनके पास शुक्रवार को टिफिन नहीं था, लिहाजा वह होटल स्टाफ को ऑर्डर दे रहे थे. इसी समय अचानक वह गिर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालात की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बैंक बंद किया गया और कर्मचारी उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी मौत की वजह क्या थी.
सीधी के रहने वाले थे सहायक प्रबंधक
बैंक स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार, अजय सोनी इंडियन बैंक शाखा सतना में सहायक प्रबंधक के तौर पर पिछले कुछ समय से पदस्थ थे. मूल रूप से सीधी में रहने वाले अजय सोनी यहां राजेंद्र नगर में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रह रहे थे. फिलहाल घटना को लेकर परिवार के सदस्य कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है.
ये भी पढ़ें- बाप ने बेटी की नर्क की जिंदगी, बेटे ने दिया साथ; छह साल तक कमरे में बनाए रखा बंधक