विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

IND vs ENG 5th Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने ली 255 रनों की बढ़त, रोहित-गिल ने जड़े शतक

IND vs ENG Fifth Test Day 2: धर्मशाला में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में भारत ने पहली पारी में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया है. भारतीय टीम के अभी भी 2 विकेट शेष हैं. टीम तीसरे दिन तेजी से रन बनाने की कोशिश करेगी.

IND vs ENG 5th Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने ली 255 रनों की बढ़त, रोहित-गिल ने जड़े शतक
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली.

IND vs ENG 5th Test Match Day 2: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत (Indian Team) ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है. इसी के साथ भारतीय टीम को 255 रनों की बढ़त मिल गई है. अभी भी भारतीय टीम के दो विकेट शेष हैं, ऐसे में टीम तीसरे दिन तेजी से रन बनाने पर फोकस करेगी. बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव (27) और जसप्रीत बुमराह (19) अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल (110) (Shubman Gill) ने बनाए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (103) (Rohit Sharma) के साथ मिलकर जमकर रन बटोरे. इन दोनों के अलावा डेब्यूटेंट देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 65 रन बनाए. वहीं सरफराज खान (56) और यशस्वी जायसवाल (57) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और टीम का स्कोर बढ़ाया. वहीं इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शोएब बशीर ने लिए. उन्होंने चार भारतीय बल्लेबाजों को चलता किया. उनके अलावा टॉम हार्टले ने दो विकेट, बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट लिए.

पहले सेशन में नहीं गिरे विकेट

दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. टीम ने पहले सेशन में डोमिनेंस दिखाते हुए बिना विकेट गंवाए खूब रन बटोरे. दूसरे सेशन की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम ने वापसी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को आउट किया. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान ने पारी को संभाला. हालांकि, ये दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और अपना विकेट गंवा बैठे. तीसरे सेशन और दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने अपने आठ विकेट गंवा दिए.

ये भी पढ़ें - Rohit and Gill: रोहित और गिल के शतक से भारत की स्थिति हुई बेहद मजबूत, गेंदबाजों के बाद अब दिखाया बल्लेबाजों ने दम

ये भी पढ़ें - Kuldeep Yadav ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close