
Accused Took Away Silver And Cash : धार जिले में चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाएं लगातार फिर से बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है. ताजा घटनाक्रम गुरुवार शुक्रवार आधी रात का है, जहां डही थाना अंतर्गत ग्राम कातर खेड़ा में बाक सिंह खरते नामक व्यक्ति के घर पर 20 की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने डकैती के वारदात को अंजाम दिया. लाखों रुपये की चार किलो चांदी व हजारों रुपये नगदी लूटकर ले गए. घटना की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो ग्रामीणों ने चार पहिया वाहनों से डकैती की घटना को अंजाम देने पहुंचे.
फिर भी फरार होने में हो गए कामयाब
ग्रामीणों ने डकैतों का रास्ता रोकने सड़क पर पत्थर जमा दिए. इसके बाद भी डकैत वहां से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डही थाना पुलिस व कुक्षी एसडीओ की सुनील गुप्ता सहित टीम मौके पर पहुंच गई थी, और मामले में छानबीन कर अज्ञात डकैतों की तलाश में जुट गई.
ये भी पढ़ें- MP में 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी, 5वीं में 92.70% व 8वीं में 90.02 फीसदी स्टूडेंट हुए Pass, यहां चेक करें रिजल्ट
लुटेरी गैंग फिर से हुई बेखौफ
इस पूरी सनसनीखेज घटना की जानकारी के बाद धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं, और पीड़ित परिजनों से मिलकर शीघ्र ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हैं. इधर जिले में लगातार बढ़ती जा रही चोरी लूट डकैती की वारदातो के चलते एक बार फिर से बदमाशों के ख़ौफ़ से आम लोगों में भय का वातावरण बन गया.
ये भी पढ़ें- सलमान ने पहनी 34 लाख की राम मंदिर वाली घड़ी, मौलाना ने कहा- ये हराम है, आप अपराधी हैं