
MP Board Class 5th, 8th Result 2025 Announced: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं (Class 5th, 8th Result 2025) का परिणाम जारी कर दिया गया है. प्रदेश के सभी स्कूलों का कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70 प्रतिशत रहा, जो कि पिछले वर्ष के परिणाम प्रतिशत 90.97 से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है, वहीं कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02 रहा है जो कि पिछले वर्ष के परिणाम प्रतिशत 87.71 से लगभग 3 प्रतिशत अधिक रहा है.

MP Board Class 5th, 8th Result 2025: परीक्षा परिणाम के आंकड़े
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
बेटियों ने मारी बाजी
कक्षा- 5वीं में बालिकाओं के उर्त्तीण होने का प्रतिशत 94.12 रहा, जबकि बालकों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 91.38 रहा. वहीं कक्षा 8वी में बालिकाओं के उर्त्तीण होने का प्रतिशत 91.72 रहा है. जबकि बालकों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.41 रहा.

MP Board Class 5th, 8th Result 2025: परीक्षा परिणाम के आंकड़े
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
पांचवी में शहडोल संभाग तथा डिण्डौरी जिला रहे अव्वल
घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा 5वीं में टॉप 10 संभाग शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सागर रहे. वहीं कक्षा 5वीं के परिणामों में टॉप 10 जिले डिंडोरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, झाबुआ, सीधी, सीहोर, अलीराजपुर और छिंदवाड़ा रहे.

MP Board Class 5th, 8th Result 2025: परीक्षा परिणाम के आंकड़े
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
आठवीं में इंदौर संभाग तथा नरसिंहपुर जिला रहे अव्वल
वहीं कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 संभाग इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और सागर रहे. कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः नरसिंहपुर, अलीराजपुर, डिंडोरी, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, बड़वानी, और मंडला रहे.

MP Board Class 5th, 8th Result 2025: परीक्षा परिणाम के आंकड़े
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट? (MP Board Class 5th, 8th Result 2025: How to Check Result Online)
विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://www.rskmp.in/result.aspx पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही इस साइड पर प्रति मिनिट लगभग 70 हज़ार से अधिक लोगो ने अपना परीक्षा परिणाम देखा.

MP Board Class 5th, 8th Result 2025: कैसे चेक करे परीक्षा परिणाम?
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही दोबारा परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें जो विद्यार्थी जिस विषय में फेल रहें हैं, उन्हें उसी विषय की दोबारा परीक्षा देनी होगी.
कितने परीक्षार्थी थे?
24 फरवरी से 5 मार्च तक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. जिनमें प्रदेश के सरकारी, प्रावेट स्कूल और पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 11 लाख 17 हज़ार से अधिक, इसके साथ ही कक्षा 8वीं के 11 लाख 68 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इन लगभग 22 लाख 85 हजार से अधिक विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केन्द्र बनाये गए थे. मूल्यांकन केन्द्रों में 1 लाख 19 हज़ार से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं के ने अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की है.
यह भी पढ़ें : Viral Wedding: एक दूजे की हुईं सोनम-मानसी! नौगांव में समलैंगिक शादी का अनोखा मामला, ऐसी है इनकी Love Story
यह भी पढ़ें : राज्यपाल के काफिले की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत, अंबिकापुर में पुलिस तैनात, ये है मांग
यह भी पढ़ें : Betul: लाडली बहना की किस्त बंद! सिस्टम की गलती का खामियाजा भुगत रही हैं गरीब महिलाएं, नहीं मिल रहा समाधान
यह भी पढ़ें : MP में गजब का कारनामा! मरीजों की जगह सब्जियां ले रही एम्बुलेंस, जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरे