विज्ञापन

NDTV की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन, किसानों की फसलों का सर्वे शुरु, यहां था झोल

MP Anuppur News : किसानों के खेत में पानी भरने की वजह से उनकी फसल खराब हो गई. पानी भरने का बड़ा कारण नहर का जगह-जगह से टूटना पाया गया. किसानों के इस मुद्दे को NDTV ने  प्रमुखता से उठाया था. अब सर्वे की टीम पहुंच गई है. जल्द जांच रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी.

NDTV की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन, किसानों की फसलों का सर्वे शुरु, यहां था झोल

MP News : पहले लाखों रुपये की लागत से नहर बनाई गई, फिर उसकी साफ-सफाई के नाम पर 30 लाख रुपये की राशि आवंटित कराई गई. इसके बाद भी नहर कई जगह से टूट गई. जो काम होना था, वो नहीं हुए. पानी लीकेज हो रहा है, खेतों में भर रहा है. इससे फसलें खराब हो रही है. ये मामला प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के बोहिता का है. यहां जलाशय से निकली नहर के जगह-जगह से टूट जाने से किसानों के खेतों में पानी भर जाने से फसल बर्बाद हो रही हैं.  NDTV ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. मौके का जायजा लेने राजस्व की टीम पहुंची. अब सर्वे कार्य किया जा रहा है. 

हरकत में आया अमला 

जल संसाधन विभाग ने बोहिता जलाशय का निर्माण कराया था.  लेकिन कागजों में सभी कार्य पूर्ण बताया गया है. लेकिन जमीनी हकीकत में कोई भी मरम्मत कार्य और सफाई कार्य नहीं करवाया गया है, जिससे किसानों के खेतों में पानी भर जाने से फसल बर्बाद हो रही थी. जिसकी ग्राउंड रिपोर्ट NDTV ने दिखाई और प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया. खबर के असर के बाद किसानों ने NDTV को शुक्रिया कहा है. 

ये भी पढ़ें-  MP News Today: सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, नर्सिंग कॉलेज घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब 

जानें क्या बोले पटवारी

मौके पर पटवारी ने बताया कि नहर जगह-जगह से टूटी हुई है, जिसका सर्वे किया जा रहा है, जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनकी लिस्ट बनाई जा रही है. लिस्ट बनाकर SDM पुष्पराजगढ़ को रिपोर्ट देंगे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News : 12 नक्सलियों के शव बरामद, BJP ने किरण सिंह को दी प्रदेश की कमान, कांग्रेस को लगा झटका, रायपुर में IT की दबिश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close