Gwalior News: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री (Former Union Minister) और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता प्रदीप जैन (Pradeep Jain) सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) सरकार में परिवहन चेक पोस्ट अवैध वसूली का अड्डा बन गए हैं. प्रदीप जैन ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर रोजाना यहां लाखों रुपए की अवैध वसूली की जा रही है और इसका कमीशन आगे पहुंचाया जाता है. इसमें खाली ट्रक से ₹1500 और भरे ट्रक से ₹4500 रुपए लिए जा रहे हैं. इसका बोझ गरीब लोगों पर पड़ता है.साथ ही प्रदीप जैन ने राम मंदिर को लेकर भाजपा के उठाए सवालों पर भी तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "राम हमारे पूज्य हैं हम भगवान पर राजनीती नहीं करते."
ये भी पढ़ें- MP Election : शिवराज हैं धोनी और विजयवर्गीय हार्दिक पांड्या... राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह का तंज
"ग्वालियर चंबल में कांग्रेस की होगी जीत"- प्रदीप जैन
इस दौरान प्रदीप जैन ने कहा कि ग्वालियर चंबल में इस बार कांग्रेस पार्टी 30 से 34 सीट जीतने जा रही है. कुछ एक दो सीटों पर जरूर कोई उलट फ़ेर हो सकता है लेकिन मैंने देखा है कि यहां प्रत्याशियों के नामांकन में जिस तरह लोगों की भीड़ उमड़ रही है उससे तो पता चल रहा है कि इस बार कांग्रेस नहीं बल्कि जनता खुद कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि