![Satna में अफीम की अवैध खेती! करीब 3 हजार पौधे देखकर पुलिस रह गई दंग, जानें पूरा मामला Satna में अफीम की अवैध खेती! करीब 3 हजार पौधे देखकर पुलिस रह गई दंग, जानें पूरा मामला](https://c.ndtvimg.com/2024-03/rtgr1pc8_illegal-opium-cultivation-in-satna_625x300_14_March_24.jpg?downsize=773:435)
Illegal Opium Cultivation: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में कम समय में अधिक मुनाफे का लालच तीन लोगों को भारी पड़ गया. अवैध रूप से अफीम की फसल उगाने के मामले में पुलिस (Satna Police) ने नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार अफीम के पौधे (Illegal Opium Plants) जब्त कर लिए हैं. हैरानी की बात यह है कि पुलिस को मौके से करीब तीन हजार अफीम के पौधे मिले हैं. जब्त किए गए पौधों का वजन करीब साढ़े 13 किलो है. जबकि इनकी लंबाई लगभग एक फीट तक है. पुलिस की यह कार्रवाई सतना जिले के बरहाई गांव में की गई है.
एक हफ्ते में हुई तीन कार्रवाई
बता दें कि पिछले सप्ताह से अब तक अविभाजित सतना जिले में तीन कार्रवाई की जा चुकी हैं. बरहाई से पहले अमरपाटन के सुआ और बदेरा के कुबरी गांव में अफीम पकड़ी गई थी. आरोपियों ने बरहाई गांव में अधिया (किराए) में जमीन लेकर अफीम की फसल उगाई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, जसो थाना प्रभारी रोहित यादव के नेतृत्व में पुलिस ने सोनेलाल कोल (40) निवासी ग्राम बरहाई, मुन्नीलाल कोल (50) निवासी ग्राम बरहाई और एक नाबालिग आरोपी निवासी ग्राम बरहाई को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन
नागौद एसडीओपी आईपीएस विदिता डागर ने बताया कि आरोपियों के द्वारा किराए में जमीन लेकर खेती की जा रही थी. आरोपी सोनेलाल आदिवासी निवासी जादवपुर बरहाई ने बीज मंगवाकर खेत में इसे बोया और फसल तैयार की. इस अवैध कारोबार में एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति की दिशा में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मादक पदार्थों की खेती, परिवहन, वितरण एवं सेवन के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. युवा पीढ़ी ही हमारा भविष्य है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये यह आवश्यक है हम उन्हे मादक पदार्थों जैसे कि शराब, गांजा, अफीम, कोरेक्स सिरप इत्यादि के सेवन व नशे से बचाए रखें.
यह भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में अब पर्यटन के लिए 'एयर टैक्सी' की मिलेगी सेवा...CM मोहन यादव ने की शुरुआत, जानिए पूरा प्लान
यह भी पढ़ें - Petrol-Diesel Price: चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, 15 मार्च से नई दरें होंगी लागू