विज्ञापन
Story ProgressBack

CM मोहन यादव ने शुरु की पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा-पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा, जानिए क्या है प्लान

सीएम ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में दो-दो ज्योतिर्लिंग हैं, हेली सुविधा के माध्यम से अब पर्यटक वहां शीघ्रता से पहुंच सकेंगे. "पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा" की शुरुआत आज हम कर रहे हैं. धार्मिक तीर्थाटन की योजना से सभी बंधुओ को जोड़कर, राज्य के धार्मिक पर्यटन के केंद्र से भी आने जाने की सुविधा मिलेगी. 

Read Time: 3 min
CM मोहन यादव ने शुरु की पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा-पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा, जानिए क्या है प्लान

Launch of PM Shri Tourism Air Service and PM Shri Religious Tourism Heli Service: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गुरुवार को स्टेट हैंगर भोपाल से "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" और "पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा" का शुभारंभ किया. सीएम मोहन यादव ने स्टेट हैंगर पर "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" एवं "पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा" के विमानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि निश्चय ही इन सेवाओं से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की यात्रा सुगम होगी और प्रदेश की प्रगति को भी नई गति मिलेगी. ग्वालियर (Gwalior) और जबलपुर (Jabalpur) के लिए यह सेवा आज से शुरु हुई, जिसका विस्तार सागर (Sagar), रीवा (Rewa), रतलाम (Ratrlam) और अन्य स्थानों पर किया जाएगा. साथ ही धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए भी हवाई सेवा आरंभ की जा रही है.

जहां-जहां हवाई पटि्टयां बनेंगी वहां-वहां ये सुविधा बढ़ेगी : CM मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा कि "पीएमश्री वायु सेवा" के तहत आज जबलपुर और ग्‍वालियर में हवाई सेवा प्रारंभ की गई है.  आने वाले समय में खजुराहो, रीवा, शहडोल और जहां-जहां हवाई पट्टियां बनेंगी, वहां तक यह व्‍यवस्‍था पहुंचाई जाएगी. हवाई पट्टियां हर जिले में बनती जाये, हम कोशिश कर रहे हैं कि अंदर के हवाई यातायात की सुविधा लगातार बढ़ती रहे. धार्मिक दृष्टि से हमारे यहां दो-दो ज्योतिर्लिंग (बाबा महाकाल और ओमकार पर्वत पर ममलेश्वर महादेव) हैं. हमारे यहां अगर कोई व्यापार या व्यवसाय की दृष्टि से इंदौर या उज्जैन आता है तो उसे कम समय में ये व्यवस्था मिलनी चाहिए. दतिया, कटनी, मैहर की माता के साथ-साथ, ओरछा राजाराम की नगरी में जाना हो तो उसे हेलीकॉप्टर सेवा आसानी से मिलनी चाहिए.

सीएम ने कहा कि हमने पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा भी प्रारंभ की है, आज पहली बार हम इसको यहां से ओंकारेश्वर फिर उज्जैन तक पहुंचाएंगे. आने वाले समय में कान्हा, बाधवगढ़ जैसे स्थलों पर भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था रहेगी.

सीएम ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में दो-दो ज्योतिर्लिंग हैं, हेली सुविधा के माध्यम से अब पर्यटक वहां शीघ्रता से पहुंच सकेंगे. "पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा" की शुरुआत आज हम कर रहे हैं. धार्मिक तीर्थाटन की योजना से सभी बंधुओ को जोड़कर, राज्य के धार्मिक पर्यटन के केंद्र से भी आने जाने की सुविधा मिलेगी. 

इस मौके पर उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Urban Development and Housing Minister Kailash Vijayvargiya), राकेश सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, ऐदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत, संपतिया उईके, निर्मला भूरिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्‍ल, धर्मेन्‍द्र सिंह लोधी, नारायण सिंह कुशवाहा, नरेन्‍द्र शिवाजी पटेल, लखन पटेल, राधा सिंह, गौतम टेटवाल  सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें पीएमश्री हवाई सेवा सहित इन निर्णयों पर मोहन कैबिनेट की लगी मुहर, CM ने कहा-सरकार के पास है पर्याप्त फंड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close