
Madhya Pradesh News: टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने शनिवार को मूईन खान के क्रेशर पर कार्रवाई की है. आरोप है कि लीज खत्म होने के वाद भी यहां से अवैध उत्खनन हो रहा था. प्रशासन ने उत्खनन पर रोक लगा दी है. प्रशासन की टीम को चेकिंग के दौरान भंडारण को लेकर कोई दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ. इस दौरान टीकमगढ़ के एसडीएम सजंय दुबे, तहसीलदार कुलदीप सिंह और जिला खनिज अधिकारी प्रशांत तिवारी ने मौके पर जाकर कार्रवाई की है. आरोपी मुईन खान फिलहाल फरार चल रहा है.

प्रशासन का कहना है कि मूईन खान की लीज 2017 में खत्म हो गई थी, लेकिन पिछले आठ वर्षों से अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा था. इसके अलावा पुरानी लीज से हटकर डेढ़ हेक्टेयर खदान में अवैध उत्खनन किया जा रहा था. प्रशासन इस मामले में छह करोड़ रुपये का जुर्माना लगा सकता है. खदान की जांच जारी है.
भोपाल में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर
मूईन खान भोपाल में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के मुख्य आरोपी अफजल खान का साला है. अफजाल ने कॉल सेंटर के जरिए कई लोगों से करोड़ों रुपये ठगे हैं. मूईन अपने जीजा की अवैध रूप से कमाई गई करोड़ों रुपये की कमाई को कई जगहों पर लगाता (इन्वेस्ट) था. इसमें जिले के बाहर प्लॉटिंग करना, बिजनेस करना, कॉलोनी बनाकर बेचना और क्रेशर प्लांट शामिल था.
अंडरग्राउंड है आरोपी मूईन
पिछले दिनों जहांगीरवाद और ऐस्वाग थाना पुलिस ने टीकमगढ़ में दबिश दी थी, लेकिन मुईन अली अंडरग्राउंड हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- भोपाल के कॉल सेंटर के तार टीकमगढ़ से जुड़े, करोड़ों की ठगी का पैसा बिजनेस में लगाया