
MP News in Hindi : भोपाल में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस ठगी के तार टीकमगढ़ जिले से जुड़े हुए हैं. फर्जी कॉल सेंटर चलाकर करोड़ों की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी अफजल खान लोगों से ठगे गए पैसों को अपने साले मुईन खान के बिजनेस में लगाता था. भोपाल के जहांगीराबाद और ऐशबाग थाने की पुलिस ने टीकमगढ़ में छापेमारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि अफजल खान ने ठगी का पैसा अपने साले मुईन खान के कारोबार में लगाया है. पुलिस जब मुईन खान की तलाश में पहुंची, तो वह पहले ही अंडरग्राउंड हो चुका था.
ठगी का पैसा बिजनेस में लगाया
सूत्रों के मुताबिक, अफजल खान ने लोगों से ठगे गए करोड़ों रुपये मुईन खान के बिजनेस में लगाए थे. इस पैसे से मुईन ने क्रेशर प्लांट, कॉलोनियां और कई अन्य व्यापार शुरू किए.
पार्षद का नाम आया सामने
इस मामले में टीकमगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के पार्षद अंशुल जैन (मोना) का नाम भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि मोना, मुईन खान का बिजनेस पार्टनर है. भोपाल पुलिस ने मोना के खिलाफ धारा 7, 13(1)B, 13(2) भ्रष्टाचार अधिनियम 1998 संशोधन 2018 और धारा 61(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है.
25 लाख की डील का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, मुईन और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज न हो, इसके लिए पुलिस से 25 लाख रुपये में डील की गई थी. इसमें पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये दिए गए. लेकिन ये बात लीक हो गई और भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले का खुलासा कर दिया.
क्या है मामला ?
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
भोपाल में चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगा जा रहा था. कॉल सेंटर में लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर उनसे पैसे जमा करवाए जाते थे. बाद में कंपनी के कर्मचारी गायब हो जाते थे.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार
मुईन खान पर पहले से हैं मामले दर्ज

मुईन खान का आपराधिक इतिहास भी है. उसके खिलाफ टीकमगढ़ थाने में कई मामले दर्ज हैं. मुईन ने 2022 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ा था. टीकमगढ़ ASP सीताराम सत्त्या ने बताया कि भोपाल पुलिस लगातार मुईन खान की तलाश कर रही है. मामले की जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.