विज्ञापन
Story ProgressBack

"आप लोग मुझे विदा करना चाहते हैं तो...", छिंदवाड़ा से खुद की विदाई को लेकर बोले कमलनाथ

Kamalnath in Chhindwara: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर BJP-कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) और वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है.

Read Time: 3 min
फाइल फोटो

Kamalnath in Chhindwara: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर BJP-कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) और वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. दिल्ली (Delhi) दौरे से लौटने के बाद कमल नाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में सक्रिय हो गए हैं. कमलनाथ 4 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा में हैं. छिंदवाड़ा से उनके बेटे नकुल नाथ (Nakul Nath) सांसद हैं.  ऐसे में जनता कयास लग रही है कि इस बार भी छिंदवाड़ा से नकुल नाथ ही चुनाव लड़ेंगे. इसी कड़ी में बुधवार को कमलनाथ ने चांद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक भाषण दिया. उन्होंने कहा-"आप लोग मुझे विदा करना चाहते हैं तो...ये तो आप सब का प्यार है. मैं विदा होने के लिए तैयार हूं मैं खुद को आपके ऊपर थोपना नहीं चाहता हूं... यह तो आप ही की मर्जी है.

छिंदवाड़ा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. BJP से डरिएगा मत, बस 6 हफ्ते की बात है. BJP छलावा करती है..... आप लोगों को भविष्य के लिए वोट करना हैं. मुझे उम्मीद है कि आप लोगों से ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा. - पूर्व मुख्यमंत्री 

कमलनाथ ने BJP पर जमकर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने छिंदवाड़ा दौरे के दूसरे दिन हर्राई पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि

क्या BJP के पास राम मंदिर का पट्टा है? यह मंदिर सबका है यह मंदिर जनता के पैसे से बना है. मैंने 12 साल पहले सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया. हम भगवान राम को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में फूट की खबरें भी सामने आ रही हैं. फिलहाल कमल नाथ ने BJP में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. कमल नाथ, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल होंगे. -

कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश 

क्या BJP के पास राम मंदिर का पट्टा है? यह मंदिर सबका है यह मंदिर जनता के पैसे से बना है. मैंने 12 साल पहले सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया. हम भगवान राम को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में फूट की खबरें भी सामने आ रही हैं. फिलहाल कमल नाथ ने BJP में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. कमल नाथ, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल होंगे. - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश 

ये भी पढ़ें - MP में अजब-गजब घोटाला : जिंदा को मुर्दा बनाकर निकाल रहे हैं करोड़ों, जानिए कैसे?

कमलनाथ ने क्यों कहा कि मैं पागल हो गया हूं क्या? 

BJP अफवाहें फैलाकर भड़का रही है कि कमलनाथ BJP में आएंगे मैंने कभी ऐसा कहा क्या? मैं क्या पागल हो गया हूं...?? सावधान रहिएगा, लोकसभा का चुनाव आएगा, नकुल लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें - पटवारी भर्ती को लेकर राजधानी भोपाल में फिर हुआ धरना-प्रदर्शन, पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close