
IND vs Aus Semi Final: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में भारत ने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया है. केएल राहुल ने जीत का छक्का लगाया. भारत ने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया से अपनी हार का बदला ले लिया है, जब भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC One Day World Cup 2023) के फाइनल में हारी थी. 19 नवंबर 2023 को खेले गए इस मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ही टीम थी.
One Step Closer to 🏆
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Clinical #TeamIndia overcome Australia by 4 wickets and book their spot in the final 👊
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/rFYYEd70VC
विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 28, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 45, अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 27 और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 28 रन बनाए. जबकि केएल राहुल (KL Rahul) 42 रन और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙎 🥳
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#TeamIndia | #INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/k67s4fLKf3
जीत के हीरो रहे कोहली ने लगाया 74वां अर्द्धशतक
भारत की ओर से विराट कोहली मैच के हीरो रहे. उन्होंने दिखाया कि वो वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए खतरनाक क्यों होते हैं. कोहली ने चौके के साथ अपने वनडे करियर का आज 74वां अर्द्धशतक पूरा किया. वो 84 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ और कैरी ने खेली अर्द्धशतकीय पारी
पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली. स्टीव स्मिथ ने 73 रन और कैरी ने 61 रन बनाए. वहीं, ट्रेविस हेड ने 39 और लाबुशेन ने 29 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके.
फाइनल में भारत
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है. अभी न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सेमी फाइनल और खेला जाना है. इसके बाद जो टीम जीतेगी वो फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी. फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के साथ कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा 51वां शतक