
Husband Reached SP Office Rolling On Road : मध्यप्रदेश के मंदसौर में लोट लगाकर अपनी शिकायत पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश का एक और मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक ऑफिस के बाहर एक युवक लोट लगाकर फरियाद लेकर पहुंचा. हालांकि, ऑफिस के बाहर सड़क से ही पुलिस कर्मियों ने उसे उठा लिया. उसकी शिकायत सुनकर अधिकारियों तक पहुंचाया. कुछ समय के लिए पुलिस कर्मी और वहां मौजूद लोग युवक की ये हरकत देखकर हैरान रह गए. लेकिन जब पुलिस कर्मियों ने युवक को उठाया तब पूरा मामला पता चला. आखिर पत्नी घर से क्यों गई है. क्या मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा हुआ है, या फिर कुछ और है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पीड़ित ने मदद न मिलने का लगाया आरोप
बोरखेड़ी घाटा के युवक जगदीश का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से बच्चों के साथ मार्च की दस तारीख को घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. शायद वह किसी और के साथ चली गई है, जिसे वापस लाने में चंदवासा पुलिस की मदद की मांग उसने की. लेकिन मदद नहीं मिल रही है. इसलिए अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने यह तरीका अपनाया.
ये भी पढ़ें- 'मेरे नाम का ऐसा हौवा है कि हर जगह...' अमित शाह और दिग्विजय सिंह के बीच तीखी बहस, किसने क्या कहा?
जानें इस मामले पर क्या बोले- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि युवक की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला कायम किया गया है. महिला को बरामद करने के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 16 और 29 मार्च को पुलिस गई भी है. लेकिन महिला नहीं मिल पाई है. पुलिस महिला की तलाश लगातार कर रही है.
ये भी पढ़ें- सीहोर में एक माह में आगजनी की 430 घटनाओं से अन्नदाता हुए कंगाल, करोड़ों की फसलों को एक चिंगारी ने कर दिया खाक