विज्ञापन

एमपी में पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट, 25 तोला सोना और ढाई लाख कैश ले गए

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के शाढ़ोरा थाना क्षेत्र के खैजरा अटारी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरों ने पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह यादव के घर में घुसकर पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

एमपी में पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट, 25 तोला सोना और ढाई लाख कैश ले गए

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं. देर रात एक घर में घुसकर चोरों ने पति और पत्नी को बंधक बनाकर चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने पहले तो दंपती के साथ मारपीट की, फिर हाथ पैर बांधकर घर खंगाल लिया. वह 25 तोला सोना और ढाई लाख रुपये नगदी लेकर फरार हो गए.

मामला शाढ़ोरा थाना क्षेत्र के खैजरा अटारी गांव का है, जहां पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह यादव के घर देर रात लगभग डेढ़ बजे (01:30 बजे) चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों के जाने के बाद पत्नी ने किसी तरह अपने हाथ खोले और फिर पति के हाथों में बंधी रस्सी को काटा.

सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस आसपास व क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में कोरबा मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close