Train Accident in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 8 हो गई है. वहीं, एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है, जो अपोलो अस्पताल में भर्ती है. 6 शव पहले ही निकाल लिए गए थे, दो शवों को हाल ही में गैस कटर की मदद से निकाला गया है. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी दी है. हादसे में कुल 15 लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि हादसा कैसे हुआ है. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है. उधर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है.

यह हादसा गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुआ, जहां छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (68733) की मालगाड़ी से टक्कर हुई है. ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी. वहीं, मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लाल खदान के पास दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई, जिससे उनकी टक्कर हो गई.
 हादसे के बाद के वीडियो और फोटो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी हुई दिख रही है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है.

रेलवे ने क्या कहा
सीपीआरओ के अनुसार, बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 4 बजे मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया. रेलवे ने रेस्क्यू अभियान शुरू करने के साथ ही मौके पर मेडिकल यूनिट भेज दीं. यात्रियों के लिए हर मदद मुहैया कराई जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

रूट पर ट्रेन यातायात ठप
हादसे के बाद रूट पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया है. यात्रियों के लिए अन्य विकल्प की व्यवस्था की जा रही है. हादसे में ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है. रेलवे ने हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
•    बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
•    चांपा – 8085956528
•    रायगढ़ – 9752485600
•    पेंड्रा रोड – 8294730162
•    कोरबा – 7869953330
•    उसलापुर - 7777857338
दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध कराया गया हेल्पलाइन नंबर
9752485499
8602007202

रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा
हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें. वहीं, रेलवे ने मुआवजे की भी घोषणा की है. इसमें मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख और सामान्य रूप से घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

बिलासपुर आईजी ने क्या बताया
बिलासपुर के आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है, जो अपोलो अस्पताल में भर्ती है, तीन सरकारी अस्पताल सिम्स में और बाकी रेलवे अस्पताल में हैं. बाकी 14 यात्री मामूली चोटों के साथ ठीक बताए जा रहे हैं.
सीएम साय का आया बयान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों से यात्रियों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ट्रेन हादसा काफी दुखद है. बिलासपुर जिला कलेक्टर को हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं. राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है.
रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं. घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है. राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, बिलासपुर के लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकराने की भीषण दुर्घटना का पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की अकाल मृत्यु की आशंका जताई जा रही है और कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिजनों को संबल प्रदान करें.
शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि इस भीषण दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करते हुए, इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें- फिर चर्चा में शाहबानो केस: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' के खिलाफ याचिका, HC में सुनवाई जारी